Featured Post

अनूठी है आदिवासी शिल्प और संस्कृति : महापौर

Image
जयपुर। सी स्कीम स्थित के के स्क्वायर मॉल में "आदि बाज़ार" का विधिवत उद्घाटन जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने किया। आदि बाजार में 15 अक्टूबर तक आदिवासी शिल्प, संस्कृति और वाणिज्य की भावनाओं का उत्सव होगा। महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने कहा कि ट्राइफेड जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम है। ट्राइफेड का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज के कारीगरों में आजीविका पैदा करने, उनकी आय बढ़ाने तथा उनके उत्पादों का विपणन विकास के माध्यम से जनजातीय कारीगरों का सामाजिक-आर्थिक विकास करना है। आरएसवीपी के रीजनल मैनेजर संदीप शर्मा ने बताया कि ट्राइफेड की विपणन पहल के रूप में क्षेत्रीय कार्यालय  जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने के प्रयासों के तहत एक विशाल जनजातीय उत्सव "आदि बाजार” का आयोजन आठ दिनों की अवधि के लिए कर रहा है।  यह "आदि बाज़ार" मेला 30 जनजातीय स्टालों के माध्यम से जनजातीय हस्तशिल्प, कला, पेंटिंग, कपड़े, आभूषण और वन धन विकास केंद्रों द्वारा मूल्यवर्धित ऑर्गैनिक उत्पादों को बेचने के लिए जनजातीय कारीगरों को मूल्यवान स्थान प्रदान करता है। इसम

राजधानी में हुई कोरोना की वजह से 6 लोगों की  मौत

जयपुर। राजधानी जयपुर में आज कोरोना के 27 मरीज मिले हैं। चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2532 हो गई है। राजधानी में अब तक 89899 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हो चुकी है, इसमें से 2532 लोग इस संक्रमण से प्रभावित पाए गए है वहीं इलाज के बाद 1990 इस बीमारी से रिकवर हो चुके हैं इनमें से 1861 को डिस्टार्च भी किया जा चुका है। वहीं आज कोरोना वायरस की वजह से राजधानी में 6 लोगों की मौत हुई है और शहर में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 133 हो गया है।


शहर के बनीपार्क में तीन, बेनाड़ रोड़ पर एक, चांदपोल में एक, सूरदास वाली ढांणी कोटपूतली में एक, पानों का दरीबा सुभाष चौक में तीन, सोडाला में एक, सांगानेर में दो, बासबदनपुरा में एक, झमोटा में एक, ब्रहपुरी में एक, शास्त्री नगर में 2, त्रिपोलिया बाजार में एक, घाटगेट में एक, जवाहर नगर में 4, टोंक फाटक में एक, रामगंज मोड़ पर एक, तुलसी दास मार्ग पर एक और शिवाजी नगर में एक कोरोना संक्रमित मिला है।


शहर में जहां-जहां कोरोना पॉजीटिव मिले हैं वहां पुलिस की ओर से एक किलोमीटर के दायरे को सील कर जाब्ता तैनात कर दिया गया है। वहीं मेडिकल टीमों द्वारा सेंपलिंग का कार्य किया जा रहा है।


अगर पूरे प्रदेश की बात करें तो आज राजस्थान में 293 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं और इसके बाद राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12694 हो गई है। प्रदेश में पूरे दिन में भरतपुर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं और यहां 61 नए कोरोना मरीज मिले हैं जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 998 हो गई है। वहीं धोलपुर में 44, जोधपुर में 30, जयपुर में 27, सिरोही में 19, नागौर में 14, पाली में 14, अलवर में 12, सीकर में 12, बाड़मेर में 11, अजमेर में 9, बीकानेर में 9, झूंझुनू में 4, दौसा में 4, सवाई माधोपुर में तीन, भीलवाड़ा में तीन, करौली में 3, उदयपुर में 3, हनुमानगढ़ में 2, चित्तोड़गढ़ में 2, चूरू में 2, कोटा में एक और बाहरी राज्यो से आए 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।


प्रदेश भर में अब-तक 598920 लोगों की कोरोनावायरस की जांच हो चुकी है इसमें से 583279 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।


Comments

Popular posts from this blog

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद सरस्वती विद्यार्थियों से करेंगे संवाद