Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

कोरोना काल से जन-जीवन प्रभावित हुआ है अभिभावक असमर्थ हैं, स्कूल संचालक धमकियां देकर जबदस्ती बना रहे दबाव - रामपाल जाट



स्कूल फीस माफी आंदोलन: आप ने मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्री मांगों के साथ कलेक्टर ऑफिस में दिया ज्ञापन, ज्ञापन में 4 महीने स्कूल फीस और आठवीं कक्षा तक के बच्चों को बिना परीक्षा प्रमोट करने की मांग की...


जयपुर। राजस्थान में आम आदमी पार्टी ने प्राइवेट स्कूलों के फीस को लेकर मुद्दा बना लिया है। शुक्रवार को जयपुर जिला मुख्यालय पर आम आदमी पार्टी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा, यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू, जयपुर जिला सोश्यल मीडिया प्रभारी राहुल सक्सेना, अरविंद अग्रवाल, संदीप छाबड़ा सहित अन्य नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित जिला प्रशासन एडीएम साउथ शंकरलाल सैनी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें लॉकडाउन एवं कोरोना काल के दौरान 4 महीने की स्कूल फीस माफ करने के साथ- साथ आठवीं कक्षा तक बिना परीक्षा अगली कक्षा में प्रवेश देने की मांग की गई।


प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण पिछले सवा तीन माह से देशभर में लॉकडाउन के कारण लोगों के कारोबार, रोजगार सहित जन-जीवन अति प्रभावित हो गया है। इन परिस्थितियों में लोगों का घर - परिवार चलाना तक दुर्भर हो गया है। इसके अलावा बहुत सी समश्याओ तक का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी परिस्थिति में अभिभावक अपने बच्चों की फीस दे पाने में पूरी तरह से असमर्थ हैं। इसके बावजूद प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा धमकियां देकर लगातार अभिभावकों पर दबाव बनाया जा रहा है साथ ही मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। राज्य सरकार को तत्काल अभिभावकों की शिकायतों पर संज्ञान लेकर प्राइवेट स्कूल संचालकों पर कार्यवाही करते हुए चार माह की स्कूल फीस माफी के साथ-साथ आठवीं कक्षा तक के बच्चों को बिना परीक्षा लिए अगली कक्षा में प्रमोट करने के आदेश देने चाहिए यह आम आदमी पार्टी की मांग है ज्ञापन में पार्टी ने सात मांगे रखी है। 


यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि इस समय पूरा देश संकट के दौर से गुजर रहा है। लोगो को परिवार चलाने में अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन निजी स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस जमा करवाने का दबाव बना रहे है। साथ ही धमकियां दे रहे है कि अगर फीस जमा नही हुई तो बच्चे का एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा। सरकार से अपील है कि वह आगामी सात दिनों में अभिभावकों की शिकायतों पर संज्ञान लेंवे और निजी स्कूल संचालकों की जबरन वसूली पर रोक लगाए। वरना आम आदमी पार्टी राजस्थान और प्रदेश के हजारों अभिभावकों के साथ मिलकर जन-आंदोलन करेगी।



Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान