Featured Post

अनूठी है आदिवासी शिल्प और संस्कृति : महापौर

Image
जयपुर। सी स्कीम स्थित के के स्क्वायर मॉल में "आदि बाज़ार" का विधिवत उद्घाटन जयपुर नगर निगम ग्रेटर की महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने किया। आदि बाजार में 15 अक्टूबर तक आदिवासी शिल्प, संस्कृति और वाणिज्य की भावनाओं का उत्सव होगा। महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने कहा कि ट्राइफेड जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार का उपक्रम है। ट्राइफेड का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समाज के कारीगरों में आजीविका पैदा करने, उनकी आय बढ़ाने तथा उनके उत्पादों का विपणन विकास के माध्यम से जनजातीय कारीगरों का सामाजिक-आर्थिक विकास करना है। आरएसवीपी के रीजनल मैनेजर संदीप शर्मा ने बताया कि ट्राइफेड की विपणन पहल के रूप में क्षेत्रीय कार्यालय  जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने के प्रयासों के तहत एक विशाल जनजातीय उत्सव "आदि बाजार” का आयोजन आठ दिनों की अवधि के लिए कर रहा है।  यह "आदि बाज़ार" मेला 30 जनजातीय स्टालों के माध्यम से जनजातीय हस्तशिल्प, कला, पेंटिंग, कपड़े, आभूषण और वन धन विकास केंद्रों द्वारा मूल्यवर्धित ऑर्गैनिक उत्पादों को बेचने के लिए जनजातीय कारीगरों को मूल्यवान स्थान प्रदान करता है। इसम

वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स लंदन ने योगिनी हेमलता को दिया स्टार 2020 सर्टिफिकेट, 13 घंटे लगातार किए थे योग

जयपुर। योग के माध्यम से जनसेवा के आयाम स्थापित करने वाली जयपुर की बेटी योगिनी हेमलता शर्मा को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स लंदन ने स्टार 2020 सर्टिफिकेट की सूची में शामिल कर विश्व कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट प्रदान किया है।

 

क्रीडी भारती से जुड़ी योगिनी हेमलता को यह सर्टिफिकेट विश्व योग दिवस पर लगातार 13 घंटे योग करने व कोरोना के दौर में योग के प्रति जागरूकता के लिए दिया गया है। योगिनी हेमलता द्वारा लगातार पिछले तीन महीनो से फ़ेसबुक पर लाइव योग, प्राणायाम, शुद्धिकरण क्रिया, चक्र विज्ञान, नाड़ी विज्ञान तथा योग निद्रा जैसी योगिक क्रियाओं को प्रतिदिन अनेकों लोगों को सिखाया गया। वहीं 21 जून को लगातार 13 घंटे योग शिक्षा देकर बनाया रिकॉर्ड लोगों के बीच चर्चा का विषय बना।






 

योगिनी शर्मा द्वारा किए गए कोरोना काल में तीन माह तक किए गए योग के लिए उन्हें वल्र्ड रिकॉर्ड के ऑनलाइन सर्टिफिकेट स्टार 2020 से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा वर्ष 2020 में भामाशाह के तौर पर उद्योगपति रतन टाटा, अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी स्टार 2020 से सम्मानित किया जा चुका है। योगिनी ने बताया कि कोरोना योद्धा का रिकॉर्ड दर्ज करके वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स संस्थान की डायरेक्टरी प्रधानमंत्री को भेंट की जाएगी। उन्होंने बताया कि योग ने जहां एक ओर पूरे विश्व में भारत की छवि को विश्व गुरु के रूप में दर्शाया है।

 

वैशाली नगर स्थित योगास्थली की फाउंडर डायरेक्टर योगिनी हेमलता ना केवल योग सिखाते हुए लोगों को योग के प्रति जागरूक कर रही हैं। बल्कि लम्बे समय से योग की साधना करते हुए युवाओं को योगगुरू के रूप में तैयार कर रही हैं। योगिनी ने वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के प्रेसिडेंट संतोष जी शुक्ला का आभार जताया। 






Comments

Popular posts from this blog

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"

परमार्थ निकेतन ऋषिकेश के स्वामी चिदानंद सरस्वती विद्यार्थियों से करेंगे संवाद