Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स लंदन ने योगिनी हेमलता को दिया स्टार 2020 सर्टिफिकेट, 13 घंटे लगातार किए थे योग

जयपुर। योग के माध्यम से जनसेवा के आयाम स्थापित करने वाली जयपुर की बेटी योगिनी हेमलता शर्मा को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स लंदन ने स्टार 2020 सर्टिफिकेट की सूची में शामिल कर विश्व कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट प्रदान किया है।

 

क्रीडी भारती से जुड़ी योगिनी हेमलता को यह सर्टिफिकेट विश्व योग दिवस पर लगातार 13 घंटे योग करने व कोरोना के दौर में योग के प्रति जागरूकता के लिए दिया गया है। योगिनी हेमलता द्वारा लगातार पिछले तीन महीनो से फ़ेसबुक पर लाइव योग, प्राणायाम, शुद्धिकरण क्रिया, चक्र विज्ञान, नाड़ी विज्ञान तथा योग निद्रा जैसी योगिक क्रियाओं को प्रतिदिन अनेकों लोगों को सिखाया गया। वहीं 21 जून को लगातार 13 घंटे योग शिक्षा देकर बनाया रिकॉर्ड लोगों के बीच चर्चा का विषय बना।






 

योगिनी शर्मा द्वारा किए गए कोरोना काल में तीन माह तक किए गए योग के लिए उन्हें वल्र्ड रिकॉर्ड के ऑनलाइन सर्टिफिकेट स्टार 2020 से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा वर्ष 2020 में भामाशाह के तौर पर उद्योगपति रतन टाटा, अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी स्टार 2020 से सम्मानित किया जा चुका है। योगिनी ने बताया कि कोरोना योद्धा का रिकॉर्ड दर्ज करके वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स संस्थान की डायरेक्टरी प्रधानमंत्री को भेंट की जाएगी। उन्होंने बताया कि योग ने जहां एक ओर पूरे विश्व में भारत की छवि को विश्व गुरु के रूप में दर्शाया है।

 

वैशाली नगर स्थित योगास्थली की फाउंडर डायरेक्टर योगिनी हेमलता ना केवल योग सिखाते हुए लोगों को योग के प्रति जागरूक कर रही हैं। बल्कि लम्बे समय से योग की साधना करते हुए युवाओं को योगगुरू के रूप में तैयार कर रही हैं। योगिनी ने वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के प्रेसिडेंट संतोष जी शुक्ला का आभार जताया। 






Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार