Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स लंदन ने योगिनी हेमलता को दिया स्टार 2020 सर्टिफिकेट, 13 घंटे लगातार किए थे योग

जयपुर। योग के माध्यम से जनसेवा के आयाम स्थापित करने वाली जयपुर की बेटी योगिनी हेमलता शर्मा को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स लंदन ने स्टार 2020 सर्टिफिकेट की सूची में शामिल कर विश्व कोरोना योद्धा का सर्टिफिकेट प्रदान किया है।

 

क्रीडी भारती से जुड़ी योगिनी हेमलता को यह सर्टिफिकेट विश्व योग दिवस पर लगातार 13 घंटे योग करने व कोरोना के दौर में योग के प्रति जागरूकता के लिए दिया गया है। योगिनी हेमलता द्वारा लगातार पिछले तीन महीनो से फ़ेसबुक पर लाइव योग, प्राणायाम, शुद्धिकरण क्रिया, चक्र विज्ञान, नाड़ी विज्ञान तथा योग निद्रा जैसी योगिक क्रियाओं को प्रतिदिन अनेकों लोगों को सिखाया गया। वहीं 21 जून को लगातार 13 घंटे योग शिक्षा देकर बनाया रिकॉर्ड लोगों के बीच चर्चा का विषय बना।






 

योगिनी शर्मा द्वारा किए गए कोरोना काल में तीन माह तक किए गए योग के लिए उन्हें वल्र्ड रिकॉर्ड के ऑनलाइन सर्टिफिकेट स्टार 2020 से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा वर्ष 2020 में भामाशाह के तौर पर उद्योगपति रतन टाटा, अभिनेता अमिताभ बच्चन को भी स्टार 2020 से सम्मानित किया जा चुका है। योगिनी ने बताया कि कोरोना योद्धा का रिकॉर्ड दर्ज करके वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स संस्थान की डायरेक्टरी प्रधानमंत्री को भेंट की जाएगी। उन्होंने बताया कि योग ने जहां एक ओर पूरे विश्व में भारत की छवि को विश्व गुरु के रूप में दर्शाया है।

 

वैशाली नगर स्थित योगास्थली की फाउंडर डायरेक्टर योगिनी हेमलता ना केवल योग सिखाते हुए लोगों को योग के प्रति जागरूक कर रही हैं। बल्कि लम्बे समय से योग की साधना करते हुए युवाओं को योगगुरू के रूप में तैयार कर रही हैं। योगिनी ने वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन के प्रेसिडेंट संतोष जी शुक्ला का आभार जताया। 






Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार