Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

राजस्थान रोडवेज द्वारा 200 से ज्यादा मार्गो पर 430 से ज्यादा परिचक्र और बसे संचालित करने का निर्णय

अन्तर्राज्यीय मार्गो पर गुजरात में जयपुर-अहमदाबाद भीलवाडा -सूरत वाया बडौंदा, भीलवाडा-अहमदाबाद, जोधपुर-अहमदाबाद-जैसलमेर-अहमदाबाद, सिरोही-अहमदाबाद तथा हरियाणा में जयपुर-हिसार, अजमेर-गुडगांव, अजमेर-भिवाडी मार्गो पर अन्तर्राज्यीय बस सेवाएं संचालित होगी


 

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन की अध्यक्षता में जोनल मैनेजर की  आज दिनांक 26.06.2020 को हुई बैठक में रात्रिकालिन सेवाओं सहित 200 से ज्यादा मार्गो पर 430 से ज्यादा परिचक्र और बसे संचालित करने का निर्णय लिया गया। 

 

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि अगले आगामी सप्ताह सें राजस्थान रोडवेज द्वारा रात्रिकालिन सेवाओं सहित 200 से ज्यादा मार्गो पर 430 से ज्यादा परिचक्र और बसे संचालित करने का निर्णय लिया गया है।  जिसमे राजस्थान के अलावा हरियाणा एवं गुजरात के लिये भी बस सेवाएं संचालित की जावेगीं। राजस्थान रोडवेज द्वारा अन्तर्राज्यीय मार्गो पर हरियाणा में जयपुर-हिसार, अजमेर-भिवाड़ी, अजमेर-गुडगांव तथा गुजरात में जयपुर-अहमदाबाद, भीलवाडा-सूरत वाया बडौंदा, भीलवाडा-अहमदाबाद, जोधपुर-अहमदाबाद, जैसलमेर-अहमदाबाद,  सिरोही -अहमदाबाद, बांसवडा-सूरत, बांसवाडा-अहमदाबाद, राजसमन्द- सूरत, उदयपुर-अहमदाबाद, सलुम्बर-अहमदाबाद, सांगवाडा-अहमदाबाद के लिये एक्सप्रेस बस सेवाएं तथा जयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा संचालित करने का निर्णय लिया गया है।

 

इन सभी बसों की समय सारिणी दिनांक 27.06.2020 षनिवार को दोपहर एक बजें से वेबसाइट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे। इन रूटों पर यात्री ऑनलाईन बुकिंग रोडवेज की ऑनलाईन बुकिंग करने वाले रजिस्टर्ड यात्री को ही 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि कैशबैक भी मिलेगा।

 

यहा ये उल्लेखनीय है कि जयपुर से संचालित होने वाली सांयकालिन व रात्रिकालिन बस सेवाएं केन्द्रीय बस स्टेण्ड, सिन्धी कैम्प, जयपुर से भी संचालित की जावेंगी। सिन्धी कैम्प से रवाना होकर पूर्व में बनाये गये बस स्टेण्ड चौमू पुलिया, ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा, नारायण सिंह सर्किल, 200 फिट बाईपास अजमेर रोड से भी सवारियां लेंगी।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान