अन्तर्राज्यीय मार्गो पर गुजरात में जयपुर-अहमदाबाद भीलवाडा -सूरत वाया बडौंदा, भीलवाडा-अहमदाबाद, जोधपुर-अहमदाबाद-जैसलमेर-अहमदाबाद, सिरोही-अहमदाबाद तथा हरियाणा में जयपुर-हिसार, अजमेर-गुडगांव, अजमेर-भिवाडी मार्गो पर अन्तर्राज्यीय बस सेवाएं संचालित होगी
जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन की अध्यक्षता में जोनल मैनेजर की आज दिनांक 26.06.2020 को हुई बैठक में रात्रिकालिन सेवाओं सहित 200 से ज्यादा मार्गो पर 430 से ज्यादा परिचक्र और बसे संचालित करने का निर्णय लिया गया।
राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि अगले आगामी सप्ताह सें राजस्थान रोडवेज द्वारा रात्रिकालिन सेवाओं सहित 200 से ज्यादा मार्गो पर 430 से ज्यादा परिचक्र और बसे संचालित करने का निर्णय लिया गया है। जिसमे राजस्थान के अलावा हरियाणा एवं गुजरात के लिये भी बस सेवाएं संचालित की जावेगीं। राजस्थान रोडवेज द्वारा अन्तर्राज्यीय मार्गो पर हरियाणा में जयपुर-हिसार, अजमेर-भिवाड़ी, अजमेर-गुडगांव तथा गुजरात में जयपुर-अहमदाबाद, भीलवाडा-सूरत वाया बडौंदा, भीलवाडा-अहमदाबाद, जोधपुर-अहमदाबाद, जैसलमेर-अहमदाबाद, सिरोही -अहमदाबाद, बांसवडा-सूरत, बांसवाडा-अहमदाबाद, राजसमन्द- सूरत, उदयपुर-अहमदाबाद, सलुम्बर-अहमदाबाद, सांगवाडा-अहमदाबाद के लिये एक्सप्रेस बस सेवाएं तथा जयपुर-अहमदाबाद मार्ग पर सुपर लग्जरी बस सेवा संचालित करने का निर्णय लिया गया है।
इन सभी बसों की समय सारिणी दिनांक 27.06.2020 षनिवार को दोपहर एक बजें से वेबसाइट
www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर देख सकेंगे। इन रूटों पर यात्री ऑनलाईन बुकिंग रोडवेज की ऑनलाईन बुकिंग करने वाले रजिस्टर्ड यात्री को ही 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि कैशबैक भी मिलेगा।
यहा ये उल्लेखनीय है कि जयपुर से संचालित होने वाली सांयकालिन व रात्रिकालिन बस सेवाएं केन्द्रीय बस स्टेण्ड, सिन्धी कैम्प, जयपुर से भी संचालित की जावेंगी। सिन्धी कैम्प से रवाना होकर पूर्व में बनाये गये बस स्टेण्ड चौमू पुलिया, ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गापुरा, नारायण सिंह सर्किल, 200 फिट बाईपास अजमेर रोड से भी सवारियां लेंगी।
Comments
Post a Comment