Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

सीआरपीएफ लगाएगा 31500 पौधे



जोधपुर। केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, पालडी खिचियान, स्थित रिक्रूट प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा मरूभूमि में वन महोत्सव के अंर्तगत आज वृक्षारोपण किया गया। इस संस्थान को केन्द्रीय रिर्जव पुलिस बल, मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा मिले निर्देशानुसार 31,500 पौधे स्थानीय शिक्षण संस्थानों तथा आस-पास के ग्रामीणों एवं वन विभागों के सहयोग से प्रशिक्षण केन्द्र तथा आस-पास के क्षेत्र में लगाए जाएंगे।


वृक्षारोपण कार्यक्रम में पुलिस उप महानिरीक्षक महेन्द्र कुमार ने बताया कि पिछले मानसून के दौरान भी लगभग 3000 पौधे लगाए गये थे। इस वर्ष वृक्षारोपण के दिये गये लक्ष्य को पूरा करने के लिए स्थानीय वन विभाग से 5000 पौधे प्राप्त हो चुके है। पौधरोपण हेतु पथरीले क्षेत्र की वजह से गड्ढे बनाने के लिए मशीनो की मदद ली जा रही है । अब तक 4800 पौधे लगाए जा चुके हैं।


इस अवसर पर उप कमाण्डेन्ट मांगेराम, रेमताराम चौधरी, अन्य अधिकारी एवं जवानों ने उपस्थित होकर इस मरूधरा को वृक्षारोपण के माध्यम से हरा भरा करने का प्रण लिया।



Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार