Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

कुलाधिपति ने कुलपतियों को दिये निर्देश कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलायें

गांवों को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाये - राज्यपाल


जयपुर। राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र ने कहा है कि विश्वविद्यालयों को गोद लिए गए गांवों में अब कोविड-19 के अनुरूप कार्य योजना बनानी होगी। उन्होंने कुलपतियों को निर्देश दिये है कि गोद लिए गए गांवों में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव एवं नियन्त्रण के सम्बन्ध में उपाय किये जावें।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने इस आशय के सम्बम्ध में प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र भेजे हैं। कुलाधिपति मिश्र ने कहा है कि कोविड-19 जैसी महामारी में गांवों में बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाया जावे। कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए गांवों को संक्रमण रोधी बनाया जाना आवश्यक है।


राज्यपाल ने कहा है कि गांवों के प्रति अब विश्वविद्यालयों के सामाजिक दायित्व बढ गये है। उन्होंने कहा कि अब विश्वविद्यालयों द्वारा गांव गोद लेने वाली योजना स्मार्ट विलेज इनिशिएटिव का नाम बदलकर ‘ यूनिवर्सिटी सोशल रिस्पांसिबिलिटी ‘ कर दिया गया है।

कुलपतियों को भेजे पत्र में कुलाधिपति मिश्र ने निर्देश दिये हैं कि गोद लिए गए गांवों में विश्वविद्यालयों को अब ग्रामीणों को हेल्थ प्रोटोकाल, सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग के सम्बन्ध में जागरूक करना होगा। राज्यपाल ने कहा है कि गांवों को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाने के लिए संक्रमणरोधी दवाओं का छिडकाव करावें। कुलाधिपति ने कहा है कि कोविड-19 के तहत गोद लिए गए गांवों में की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए जिला एवं पंचायत प्रशासन का सहयोग एवं समन्वय लिया जावे।

कुलाधिपति मिश्र ने इस सम्बन्ध में कुलपतियों से प्रत्येक माह की 7 तारीख तक प्रगति रिपोर्ट राजभवन भेजे जाने हेतु निर्देश दिये हैं।


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार