Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

जनहित के कार्यो को प्राथमिकता देते हुए शीघ्रता से पूर्ण करें -उच्च शिक्षा राज्य मंत्री


जयपुर। उच्च शिक्षा राज्य मंत्री एवं सिरोही जिले के प्रभारी भंवरसिंह भाटी ने कहा कि जन हित के कार्यो को प्राथमिकता देते हुए शीघ्रता से पूर्ण करें ताकि आमजन लाभांवित हो सके। 

 

मंगलवार को सिरोही कलेक्ट्री परिसर में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में विडियो कांफेसिंग के जरिए जिला एंव ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दे रहें थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी इस संक्रमण महामारी के चलते जनहित के कार्यो को प्राथमिकता देकर पूरा करें , जिससे कि आमजन को रोजगार मुहैया हो सके और उसे आर्थिक सम्बल प्राप्त हो । ऎसी व्यवस्था सुनिश्चित करने का प्रयास हर स्तर पर किया जाना चाहिए। 

 

बैठक में उन्होंने बिन्दुवार समीक्षा करते हुए मनरेगा पर जानकारी लेकर निर्देश दिए कि अधिकाधिक कार्यो को स्वीकृत कर रोजगार उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कार्यो की निरन्तर मॉनेटरिंग के निर्देश दिए साथ ही मिलने वाली मजदूरी का भुगतान समय पर हो तथा प्रवासियों के नए जॉबकार्ड बनाने एवं उनके कार्यो पर नियोजन के संबंध में जानकारी लेकर निर्देश दिए। उन्होंने श्रेणी -4 के कार्यो को करवाने के लिए शिविरों आयोजित कर मौके पर ही कार्यो को स्वीकृत करने के निर्देश दिए 

 

उन्होंने कहा कि जिन कार्यो पर मजदूरी दर कम आ रही है, वहां पर मॉनेटरिंग कर मजदूरी दर सुधारने के प्रयास करें। उन्होंने निर्देश दिए कि संक्रमण के इस कठिन दौर में मनरेगा सबसे महत्वपूर्ण योजना सिद्ध हो रही है, आमजन को रोजगार उपलब्ध हो रहा है इसलिए कार्यो की स्वीकृति पर ध्यान देकर कार्य करें। उन्होंने तकनीकी अधिकारियों व कार्मिको को प्रेरित कर मनरेगा स्थलों पर नियमित भ्रमण करवाने के निर्देश दिए ताकि उनके निर्देशन में मजदूरी दर में सुधार हो सके।

 

 प्रभारी मंत्री ने जिले में पेयजल आपूर्ति प्रबंधन के संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियो से शहरी एंव ग्रामीण जलापूर्ति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल की सुचारू व्यवस्था हेतु खराब पडे हैण्डपम्पों को शीघ्र ही मरम्मत करवाकर ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवश्यकानुसार टैंकरों द्धारा पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने को कहा। साथ ही उन्होंने ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्रों में प्रतिदिन विद्युत आपूर्ति , कृषि कार्यो हेतु विद्युत आपूर्ति तथा ट्रासफार्मर जलने पर ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे एवं शहरी क्षेत्र में 24 धंटे में बदलने के निर्देश दिए। 

 

प्रभारी मंत्री सिरोही जिले में कोरोना संक्रमण बचाव एवं रोकथाम प्रबन्धन के तहत किये गये कार्यो की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान  परिस्थितियों में और भविष्य में भी कोरोना संक्रमण से बचाव और जीवन स्वास्थ्य रक्षा के लिये सरकार द्वारा अभियान चलाकर दिये जाने वाले संदेश और हैल्थ एडवाईजरी का पालना बहुत महत्वपूर्ण है और इसके लिये एक एक व्यक्ति को जागरूक किया जाना बहुत जरूरी है। प्रभारी मंत्री ने जिले में कोविड 19 की जांच प्रारम्भ होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इससे महामारी पर विजय पाने मे सफलता मिलेगी और जांच प्रक्रिया समय पर तेज गति से हो सकेगी। उन्होेंने जिले में होम एवं संस्थागत क्वारेंटाईन , कोविड पोजिटिव व्यक्तियों के उपचार प्रबन्धन , टीकाकरण , संस्थागत प्रसव एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों के बारे मे अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर व्यवस्थाओं मे कमियों को दूर करने को कहा। वर्षा ऋतु की मौसमी बीमारियों के प्रति सतर्क रहने और मलेरिया , खांसी जुखाम  आदि रोगों के लिये पर्याप्त दवाईयां आदि व्यवस्थाए अभी से ही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

 

उन्होेंने जिले में प्रवासियों के लिये की गई निशुल्क खाद्यान्न वितरण व्यवस्था , अपना खेत अपना काम अभियान सहित विभिन्न मुद्दों पर व्यवस्थाओं  के बारे मे जानकारी ली और समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये और जन प्रतिनिधियों की मंशानुरूप कार्य करने को कहा। इस अवसर पर स्थानीय जन प्रतिनिधि जिले के प्रभारी सचिव एवं जिला कलेक्टर ने भी विचार व्यक्त किये ।

 

बैठक से पूर्व कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर राजस्थान सतर्क है थीम के अनुरूप जनजागरूकता रथों को उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी ने जिला कलेक्टर कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में विधायक  संयम लोढा, प्रभारी सचिव सिद्धार्थ महाजन, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद , जिला पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीणा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भागीरथ विश्नोई, अति0 जिला कलक्टर रिछपालसिंह बुरडक, सभापति महेन्द्र मेवाडा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जीवाराम आर्य उपस्थित थे।

 

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान