दौसा जिला प्रभारी मंत्री ने किया जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन



जयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश भर में 21 जून से 30 जून तक चलाये जाने वाले कार्यक्रम का महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति दौसा द्वारा कोरोना जागरूकता अभियान के पोस्टर का विमोचन राजस्व मंत्री एवं दौसा जिला प्रभारी हरीश चौधरी द्वारा शुक्रवार को किया गया। 

 

महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति दौसा के जिला समन्वयक राजेश उदाला ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी को पोस्टर व जनजागरण कार्यक्रम के द्वारा घर-घर पहुंचाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सह प्रभारी हेमन्त धारीवाल, प्रदेश समिति सदस्य गिर्राज शर्मा, युवा समन्यवक जिला जयपुर विचार व्यास  आदि उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा

धरी रह गई बस मालिक की चालाकी, उच्च न्यायालय का निर्णय बना सड़क सुरक्षा की नई '"नजीर"