Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

विदेश से प्रवासी राजस्थानियों के जयपुर आने का सिलसिला जारी



जयपुर। प्रवासी राजस्थानियों के विदेश से जयपुर आने का सिलसिला लगातार जारी है। शुक्रवार को विदेशों से आने वाली तीन फ्लाइटों में 472 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ रहे हैं।

 

अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुबोध अग्रवाल ने विदेश से आने वाले प्रवासी राजस्थानियों के जयपुर एयरपोर्ट पर आवश्यक हेल्थ प्रोटोकाल की पालना से लेकर संस्थागत क्वारंटाइन तक की सभी व्यवस्थाओं पर नजर रखी जा रही है।

 

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर आई फ्लाइट एयर अस्थाना में 222 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आए हैं। सायंकाल अलमाटी से एयर इण्डिया की आने वाली फ्लाइट में 43 प्रवासी राजस्थानी आ रहे हैं वहीं यूएई के रास अल खेमाह से आने वाली फ्लाइट में 207 प्रवासी राजस्थानी जयपुर आ रहे हैं।

 

एसीएस उद्योग डॉ. अग्रवाल ने बताया कि एयरपोर्ट पर मेडिकल प्रोटोकॉल की पालना सुनिश्चित करने के साथ ही आने वाले प्रवासियों को सहयोग व मार्गदर्शन दिया जा रहा है। इसके साथ ही मेडिकल टीम द्वारा एयरपोर्ट पर थर्मल स्केनिंग, मेडिकल चैकअप, इमिग्रेशन के बाद सभी प्रवासी राजस्थानियाें को संस्थागत क्वारंटाइन के लिए भिजवाया जा रहा है।

 

एयरपोर्ट पर सभी प्रवासियाें के मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु और राजकोविड इंफो एप डाउनलोड करवाया जा रहा है वहीं एयरपोर्ट पर सभी प्रवासियों के लिए चाय, कॉफी, पीने का पानी, बिस्कुट आदि की निःशुल्क व्यवस्था है। फ्लाइट से आने वाले सभी प्रवासियों को संस्थागत क्वारंटाइन के स्टेण्डर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर से संबंधित विस्तृत जानकारी भी दी जा रही है।

 

एयरपोर्ट पर क्वारंटाइन अधिकारी बिरधी चंद गंगवाल, पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेन्द्र सिंह शेखावत, रीको के डीजीएम तरुण जैन, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. निर्मल जैन, डॉ. धनेश्वर व चिकित्सकों की टीम, जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के दल द्वारा सभी व्यवस्थाओं की देखरेख की जा रही है।

 

फ्लाइट के आते ही 20-20 की संख्या में लाया जाता है और सोशल डिस्टेसिंग, सेनेटाइजेशन, थर्मल स्केनिंग व डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच, उसके बाद संस्थागत क्वारंटाइन की व्यवस्था, इमिग्रेशन और अन्य औपचारिकताआेंं के बाद बसों से क्वारंटाइन के लिएं भिजवाया जा रहा है।

 

 


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार