Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

सभी विकास कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूरे किये जाऎं - स्वायत्त शासन मंत्री

कोटा जिले में विकास कार्यो का मौका निरीक्षण...


 


जयपुर। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने शुक्रवार को कोटा शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यो का मौके पर जाकर निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये। इस दौरान नगर विकास न्यास के विशेषाधिकारी आरडी मीणा, सचिव राजेन्द्रसिंह कैन और अभियंता भी साथ रहे।

 

गुणवत्तापूर्ण व समय पर हो काम

 

स्वायत्त शासन मंत्री ने कोटा जिले के  एमबीएस व जेके लॉन अस्पताल के नये ओपीडी ब्लॉक के निर्माण कार्य का निरीक्षण के समय कहा कि भूमिगत पार्किंग व अस्पताल की आवश्यक सेवाओं से संबंधित सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरे कराये जायें। उन्होंने भूमिगत निर्माण कार्य में सभी सामग्री की जांच कर उपयोग में लेने के निर्देश दिये। उन्होंने पं. नयनूराम की स्टेच्यू के पास खाली पड़ी भूमि का उपयोग कर पार्क का विस्तार करने तथा विद्युत ट्रांसफार्मर शिफ्ट कराने के निर्देश दिये। जे.के.लॉन के सामने वोकेशनल स्कूल की भूमि पर बनाये गये पार्किंग एवं दुकान निर्माण कार्य का भी निरीक्ष्ण किया तथा मुख्य सडक मार्ग की चौड़ाई बढाकर दुकानों का निर्माण कराने के निर्देश दिये। 

 

हरितमा प्रभावित नहीं हो

 

स्वायत्त शासन मंत्री ने सीवी गार्डन के विस्तार एवं विकास कार्य का निरीक्षण अधिकारियों के साथ पैदल भ्रमण करते हुए किया। उन्होंने कहा कि इस पार्क का विकास इस प्रकार किया जाये कि यह सघन वन क्षेत्र लगे। उन्होंने 5 हजार नीम के पौधे लगवाने, निर्माण कार्य में हरितिमा को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाने के निर्देश दिये। आम नागरिकों के लिए भ्रमणपथ की चौडाई 12 फीट करते हुए दोनों तरफ कवर्ड करने के निर्देश दिये। उन्होंने पानी भराव वाले सभी स्थानों पर मिट्टी डलवाने, पार्क में बनी हुई रियासतकालीन ड्रेन की चौडाई बढाने तथा राजकीय संग्रहालय के गेट को रियासतकालीन लुक देते हुए तैयार कराने के निर्देश दिये। 

 

उन्होंने जेडीबी  कन्या महाविद्यालय में दिवार शिफ्टिंग के कार्य को देखा तथा हटाये जा रहे वृक्षों की ऎवज में दीवार के सहारे दस फिट तक सघन पौधा रोपण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बारां रोड की तरफ से आने वाली दीवार को सर्किल की दीवार से मिलाते समय इसकी ऎतिहासिकता को बरकरार रखें। 

 

समय एवं गुणवत्ता की हो पालना 

 

स्वायत्त शासन मंत्री ने कोटा शहर के एरोड्राम सर्किल पर अण्डरपास निर्माण, सिटी मॉल के सामने फुटऑवर ब्रिज निर्माण, गोबरिया बावडी, अनन्तपुरा चौराहा पर अण्डरपास निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सभी स्थानों पर निर्माण की गति को निरन्तर बरकरार रखते हुए गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरा करायें। उन्होंने गैस पाइप लाईन एवं पेयजल पाइप लाईनों के शिफ्टिंग कार्य को प्राथमिकता से करने, अनन्तपुरा चौराहे पर कार्य को गति देने के लिए जेसीबी व अर्थ मूवर्स अतिरिक्त लगाने के निर्देश दिये। 

 

रिवर फ्रंट में न हो देरी

 

स्वायत्त शासन मंत्री ने चम्बल रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षण किया जहां सकतपुरा की ओर चम्बल किनारे पर बनाई जा रही सुरक्षा दीवार को 15 जुलाई तक पूरा करने तथा चम्बल के दोनों किनारों पर एक साथ कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आने वाली बरसात के समय निर्माण कार्य में लगी मशीनरी को किसी प्रकार का नुकसान नहीं हो, बैराज के गेट खोले जाने के समय निर्माण कार्य में लगी मशीनरी एवं श्रमिकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचायें। उन्होंने कहा कि कोटा के पर्यटन में यह महत्वपूर्ण कार्य है इसमें किसी भी प्रकार की देरी एवं लापरवाही नहीं हो। उन्होंने मल्टीपरपज स्कूल में निर्माणाधीन पार्किंग का निरीक्षण कर 31 अगस्त तक ग्राउण्ड लेवल का कार्य पूरा करवाने, इंदिरा गांधी सर्किल के फ्लाईओवर के निर्माण के समय कार्य को गति देने के लिए सर्किल की दोनों तरफ कार्य शुरू करने के निर्देश दिये। 


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान