Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

जे.डी.ए. द्वारा राजस्थान राज्य आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय को 23 एकड़ जमीन आवंटित

कुलपति डॉ. ललित के. पंवार द्वारा अधिकारियों के साथ जमीन का निरीक्षण

आर.एस.आर.डी.सी. से मास्टर प्लान, संविधान पार्क भी बनेगा


 

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने राजस्थान राज्य आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय को सीकर मार्ग पर चौप ग्राम में बनने वाले ‘‘नॉलेज सिटी‘‘ में 23 एकड़ जमीन आवंटित की है। प्राधिकरण ने विश्वविद्यालय को यह भूमि निःशुल्क देने के लिए राज्य सरकार को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा है। 

 

राजस्थान राज्य आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार ने विश्वविद्यालय व जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ आवंटित भूमि का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य सड़क विकास निर्माण निगम (आर.एस.आर.डी.सी.) के द्वारा आवंटित भूमि का मास्टर प्लान तैयार करवाया जायेगा। 

 

डॉ. पंवार ने बताया कि आवंटित जमीन में विश्वविद्यालय के नये परिसर का निर्माण राज्य सरकार द्वारा बजट आवंटन के पश्चात मास्टर प्लान के अनुरूप किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परिसर में राज्यपाल एवं कुलाधिपति की मंशा के अनुरूप संविधान पार्क का निर्माण भी करवाया जायेगा जो विश्वविद्यालय का प्रमुख केन्द्र होगा। यह विश्वविद्यालय अन्य सामान्य विश्वविद्यालयों से भिन्न होने के फलस्वरूप इसका प्रमुख ध्येय कौशल शिक्षा के माध्यम से तत्काल रोज़गार उपलब्ध कराना है।  

 

कुलपति ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय को राज्य सरकार ने बाड़मेर जिले के पचपदरा ग्राम के निकट स्थित पेट्रोलियम रिफाइनरी के निकट ही 30 एकड़ निःशुल्क भूमि आवंटित की है जिसे ऊर्जा ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। इस ऊर्जा ग्राम में भी संविधान पार्क का निर्माण कराया जायेगा। 

 

कुलपति डॉ. पंवार के साथ चौप ग्राम में आवंटित भूमि के निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के कौशल शिक्षा निदेशक प्रो. अशोक के. नगावत, कुलसचिव देवेन्द्र शर्मा, वित्तीय सलाहकार उम्मेद सिंह, परीक्षा नियंत्रक पी.एम. त्रिपाठी, सम्पदा निदेशक वी.के. माथुर, के.एम. जैकब, जे.डी.ए. के उप नगर नियोजक व अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार