Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

जे.डी.ए. द्वारा राजस्थान राज्य आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय को 23 एकड़ जमीन आवंटित

कुलपति डॉ. ललित के. पंवार द्वारा अधिकारियों के साथ जमीन का निरीक्षण

आर.एस.आर.डी.सी. से मास्टर प्लान, संविधान पार्क भी बनेगा


 

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने राजस्थान राज्य आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय को सीकर मार्ग पर चौप ग्राम में बनने वाले ‘‘नॉलेज सिटी‘‘ में 23 एकड़ जमीन आवंटित की है। प्राधिकरण ने विश्वविद्यालय को यह भूमि निःशुल्क देने के लिए राज्य सरकार को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजा है। 

 

राजस्थान राज्य आई.एल.डी. कौशल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ललित के. पंवार ने विश्वविद्यालय व जयपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ आवंटित भूमि का मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य सड़क विकास निर्माण निगम (आर.एस.आर.डी.सी.) के द्वारा आवंटित भूमि का मास्टर प्लान तैयार करवाया जायेगा। 

 

डॉ. पंवार ने बताया कि आवंटित जमीन में विश्वविद्यालय के नये परिसर का निर्माण राज्य सरकार द्वारा बजट आवंटन के पश्चात मास्टर प्लान के अनुरूप किया जायेगा। उन्होंने बताया कि परिसर में राज्यपाल एवं कुलाधिपति की मंशा के अनुरूप संविधान पार्क का निर्माण भी करवाया जायेगा जो विश्वविद्यालय का प्रमुख केन्द्र होगा। यह विश्वविद्यालय अन्य सामान्य विश्वविद्यालयों से भिन्न होने के फलस्वरूप इसका प्रमुख ध्येय कौशल शिक्षा के माध्यम से तत्काल रोज़गार उपलब्ध कराना है।  

 

कुलपति ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय को राज्य सरकार ने बाड़मेर जिले के पचपदरा ग्राम के निकट स्थित पेट्रोलियम रिफाइनरी के निकट ही 30 एकड़ निःशुल्क भूमि आवंटित की है जिसे ऊर्जा ग्राम के रूप में विकसित किया जाएगा। इस ऊर्जा ग्राम में भी संविधान पार्क का निर्माण कराया जायेगा। 

 

कुलपति डॉ. पंवार के साथ चौप ग्राम में आवंटित भूमि के निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय के कौशल शिक्षा निदेशक प्रो. अशोक के. नगावत, कुलसचिव देवेन्द्र शर्मा, वित्तीय सलाहकार उम्मेद सिंह, परीक्षा नियंत्रक पी.एम. त्रिपाठी, सम्पदा निदेशक वी.के. माथुर, के.एम. जैकब, जे.डी.ए. के उप नगर नियोजक व अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार