Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

विधायक आवास के प्रोजेक्ट के संबंध में लिये गये दो महत्वपूर्ण निर्णय

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विधानसभा आवास के संबंध में बैठक...

 


जयपुर। मुख्य सचिव डी.बी. गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां शासन सचिवालय में विधायक आवास के प्रोजेक्ट के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। 

 

आवास आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बैठक में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। पहला निर्णय यह हुआ कि विधायक नगर पश्चिम और विधायक नगर पूर्व की जो जमीनें अभी जेडीए के नाम हैं, उनको नगरीय विकास विभाग मंत्री स्तर पर अनुमोदन करवाकर हाउसिंग बोर्ड के नाम चढाने के लिये जिला कलेक्टर जयपुर को पत्र जारी करेगा।

 

दूसरा निर्णय यह हुआ कि जालूपुरा विधायक आवास की जो जमीनें सामान्य प्रशासन विभाग के नाम दर्ज हैं, उनके संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग वित्त विभाग से इस संबंध में शिथिलता प्रदान करवायेगा कि यह जमीन बिना कीमत हाउसिंग बोर्ड को दी जा सके। उसके लिये मुख्यमंत्री स्तर से अनुमति लेकर कलेक्टर को निर्देशित किया जायेगा कि यह जमीन हाउसिंग बोर्ड के नाम दर्ज कर दी जायें। मुख्य सचिव ने सभी संबंधित अधिकारियों को यह कार्यवाही एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देेश दिये। 

 

इस बैठक में विधानसभा सचिव प्रमिल कुमार माथुर, मण्डल अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत, प्रमुख शासन सचिव विधि विनोद कुमार भारवानी, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त टी. रविकांत, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव महेश शर्मा सहित वित्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान