Top News

उल्लेखनीय कार्य करने वालों को प्रशस्ति-पत्र दिये जाने के संबंध में प्रस्ताव आमंत्रित - भवानी सिंह

जयपुर। स्वाधीनता दिवस- 2020 के अवसर पर आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रशस्ति-पत्र प्रदान किये जाने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा प्रस्ताव आमंत्रित किये गए हैं। 


 

मंत्रिमण्डल सचिवालय शासन सचिव भवानी सिंह देथा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा लोक कलाकारों, आर्टिजन्स, विशिष्ट व्यक्तियों एवं सामाजिक, कला, साहित्य व शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं तथा खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों तथा सेवाओं के लिए स्वाधीनता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएंगे।

 

उन्होंने बताया कि प्रस्ताव संबंधित जिला कलक्टर द्वारा अपनी अनुशंषा के साथ संबंधित विभाग को प्रेषित किये जा सकेंगे। प्रस्ताव भिजवाने की अंतिम तिथि 20 जुलाई 2020 रखी गयी है। तत्पश्चात् प्राप्त प्रस्तावों को संबंधित प्रशासनिक विभाग द्वारा विभागीय अनुशंषा के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय को 25 जुलाई 2020 तक भिजवाने के निर्देश दिये गए हैं। 


Post a Comment

Previous Post Next Post