Featured Post
राजस्थान रोडवेज द्वारा 200 मार्गो पर 500 परिचक्र का संचालन शुरू
- Get link
- Other Apps
जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिहवन निगम द्वारा 200 मार्गो पर 500 परिचक्र और संचालन शुरू व हरियाणा के लिए 12.06.2020 से बस सेवा अग्रिम आरक्षण शुरू कर दिया गया हैं।
राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि 200 मार्गो पर 500 परिचक्र और संचालन शुरू व हरियाणा के लिए 12.06.2020 से जयपुर से फरीदाबाद वाया गुरूग्राम, अलवर से फिरोजपुर-जीरका, सीकर से गुरूग्राम के लिए बस सेवा का अग्रिम आरक्षण शुरू कर दिया गया हैं। पूर्व में संचालित जयपुर - गुरूग्राम, झुंझणु से रोहतक का भी अग्रिम आरक्षण शुरू कर दिया गया हैं।
आज एक्सप्रेस बसों के साथ ही साधारण बसों का भी संचालन किया गया हैं जिससे छोटे कस्बों व गांवों के लिए भी बस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है, सुरक्षा की दृष्टि से इन बसों के परिचालक को थर्मलगन उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही लोगों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मार्गों पर बसों की संख्या में वृद्वि करने के साथ ही बसों के मार्गों के फेरे में भी बढोतरी की गई है।
यात्री ऑनलाईन बुकिंग रोडवेज की वेबसाईट www.rsrtconline.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं । ऑनलाईन बुकिंग करने वाले रजिस्टर्ड यात्री को ही 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि कैशबैक भी मिलेगा ।
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपाय जैसे बस में स्वीकृत बैठक क्षमता से अधिक यात्री नहीं बैठाने तथा थर्मल स्क्रेनिंग के उपरान्त बस स्टैण्ड में प्रवेश देने इन शर्तों को पूर्ण सख्ती से लागू किया गया।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment