जयपुर। राज्य में कोरोना से बचाव व नियंत्रण के लिये संचालित विशेष जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को आयोजित कार्यक्रम के तहत उद्योग मंत्री श्री परसादी लाल मीना ने सेल्फी लेकर हैशटेग मैं सतर्क हूं , के साथ सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
सोमवार को दौसा के उपखण्ड अधिकारी कार्यालय रामगढ पचवारा में आयोजित विशेष जागरूकता अभियान के कार्यक्रम में पोस्टर, स्टीकर्स,सनबोर्ड व सनपैक का विमाचन करने तथा बचाव के लियें उपस्थित लोगों को जानकारी देने के बाद सेल्फी ले कर सोशल मीडिया के माध्यम से जागरूकता का संदेश दिया कि जिले में प्रत्येक व्यक्ति यह संदेश दे कि मै सतर्क हूं तो कोरोना पर नियंत्रण किया जा सकता है।
इस दिवस पर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों,विभागीय अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने सेल्फी लेकर मैं सतर्क हूं का सेंदश सोशल मीडिया के माध्यम से जनज न तक पहुचानें का प्रयास किया है।
Post a Comment