Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

नया औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के समन्वित प्रयासों के साथ ही औद्योगिक गतिविधियों में तेजी लाना पहली प्राथमिकता - गंगवार


जयपुर। प्रमुख शासन सचिव उद्योग नरेश पाल गंगवार ने कहा है कि बदलती परिस्थि्तियों में प्रदेश में नया औद्योगिक निवेश आकर्षित करने के समन्वित प्रयासों के साथ ही, ओपनिंग-2 में कोरोना लॉकडाउन के कारण अभी भी बंद औद्योगिक इकाइयों में परस्पर समन्वय व संवाद से उत्पादन शुरु करवाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि उद्योग शुरु होने से औद्योगिक उत्पादन बढ़ेगा वहीं प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिल सकेगा।

 

प्रमुख शासन सचिव गंगवार शनिवार को उद्योग भवन में उद्योग विभाग व इससे जुड़ी संस्थाओं की उच्च स्तरीय बैठक ले रहे थे। बैठक में एमडी रीको आशुतोष पेडनेकर, राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, एमडी आरएफसी उर्मिला राजोरिया, सचिव खादी बोर्ड हरिमोहन मीणा, अतिरिक्त निदेशक उद्योग अविन्द्र लढ्डा, ईडी रुडा संजीव सक्सेना, एमडी बुनकर संघ आरके आमेरिया, डीएमआईसी से राजेन्द्र शर्मा एवं पीआर शर्मा, बीआईपी की रीतू लोहिया, राजसिको के  दिनेश सेठी ने प्रजेंटेशन के माध्यम से विभाग व संस्थाओं की गतिविधियों की जानकारी दी।

 

गंगवार ने रीको से सोलर पार्क विकसित करने की संभावनाएं तलाशने को कहा ताकि सोलर एनर्जी क्षेत्र में आने वाले निवेशकों को आधारभूत सुविधाएं तैयार मिल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आर्थिक क्षेत्र में खासतौर से औद्योगिक इकाइयों के सामने नई चुनौतियां उभरी है, यह केवल हमारे प्रदेश या देश की ही समस्या नहीं बल्कि विश्वव्यापी चुनौती है पर इससे नए अवसर भी सामने आए हैं। अब प्रदेश में सभी औद्योगिक गतिविधियों शुरु करने की छूट के साथ ही रीको व निजी क्षेत्र के सभी औद्योगिक क्षेत्र व पार्क खुल गए हैं। ऎसे में अब सोशल डिस्टेंस व हेल्थ एडवाइजरी की पालना करते हुए औद्योगिक गतिविधियों को गति दी जानी है।

 

प्रमुख शासन सचिव गंगवार ने उद्यमियों से जु़ड़ी योजनाओं व कार्यक्रमों को नीचले स्तर तक पहुंचाने की आवश्यकता प्रतिपादित की ताकि प्रदेश में समन्वित औद्योगिक विकास संभव हो सके।

 

बैठक में एमडी रीको आशुतोष पेडनेकर ने रीको द्वारा नए विकसित किए जा रहे औद्योगिक क्षेत्रों की जानकारी देने के साथ ही रीको की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।

 

राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने देशी-विदेशी निवेश के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

 

प्रमुख शासन सचिव गंगवार ने बैठक में उद्योग विभाग सहित, रीको, आरएफसी, राजसिको, डीएमआईसी सहित सभी संस्थाआ की प्रमुख योजनाओं और गतिविधियों की जानकारी ली। बैठक में उप सचिव नीतू बारुपाल, उद्योग विभाग व संबंधित संस्थाओं के अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार