Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

गेहूं एवं दाल का गबन करने पर जिला रसद अधिकारी ने राशन डीलर के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

- गड़बड़ी करने वाले राशन दुकानदारों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी

 

जयपुर। जिला रसद अधिकारी जयपुर प्रथम कनिष्क सैनी ने बताया कि उचित मूल्य दुकान संख्या 681,  मैसर्स राष्ट्रीय केरोसीन पोलर यूनियन के संचालक सुरेश सिंह के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अन्तर्गत सांगानेर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है। 

 

सैनी ने बताया कि जांच के दौरान इस उचित मूल्य दुकान को 29 मई को निलम्बित कर दिया गया था। जांच में पाया गया कि सुरेश सिंह द्वारा दुकान संख्या 681 के साथ समय-समय पर सम्बद्ध दुकान संख्या 664, 663 एवं 665ए के संचालन में गम्भीर अनियमितता बरती गई एवं खाद्यान्न गेहूं की कुल मात्रा 292 दशमलव 64 क्विंटल एवं 57 किलोग्राम दाल का गबन किया गया है।

 

उचित मूल्य दुकानों की जांच एवं निरीक्षण में पोस मशीनों में प्रदर्शित स्टॉक के मुकाबले भौतिक रूप से दुकान में स्टॉक कम पाया गया। साथ ही यह भी ज्ञात हुआ कि सुरेश सिंह ने दुकान संख्या 665-ए के पेटे 28 दिसम्बर 2019 व 27 फरवरी 2020 को थोक विक्रेता क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. जयपुर से कुल 111 दशमलव 93 क्विंटल गेहूं की  आपूर्ति प्राप्त कर पोस मशीनो में ऑनलाइन रिसीव किये बिना ही ऊपर के ऊपर ही गेहूं का गबन कर खुर्द बुर्द कर दिया। 

 

सैनी ने बताया कि जयपुर शहर में कार्यरत कुल 572 उचित मूल्य दुकानदारों में से अधिकतर दुकानदारों द्वारा कोविड महामारी में बेहतरीन कार्य करते हुये गत तीन माह में लाभार्थियों में लगभग 2 लाख क्विंटल से अधिक खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित किया गया है। परन्तु कुछ दुकानदारो द्वारा चुनौती की इस घड़ी में भी अपने भ्रष्ट आचरण का परिचय देते हुये विभिन्न तरीको के माध्यम से खाद्यान्न का गबन किया गया है, जिनके विरूद्ध जिला रसद अधिकारी कार्यालय द्वारा जांच पूरी कर अपराधिक प्रकरण (एफआईआर) दर्ज करवाये जायेंगे। 

 

सुरेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी रसद अधिकारी कार्यालय प्रथम में कार्यरत प्रवर्तन निरीक्षक अरविन्द सिंह शेखावत द्वारा 2 जुलाई को दर्ज करवाई गई है। 

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार