बच्चों का सर्वांगीण विकास आवश्यक - राज्यपाल

राज्यपाल को बाल विजन डॉक्यूमेन्ट भेंट

 


जयपुर। राजस्थान में बच्चों के विकास के लिए बनाई गई योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। स्वस्थ एवं सुरक्षित बचपन ही ऊर्जावान व्यक्तित्व का निर्माण करता है। बच्चों का सर्वांगीण विकास ही राष्ट्र के विकास का मूल आधार है।

राज्यपाल कलराज मिश्र मंगलवार को राजभवन में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल द्वारा बालकों के विजन मिशन का डॉक्यूमेन्ट भेंट करने के दौरान राज्यपाल ने यह विचार व्यक्त किये।

 

राज्यपाल को बेनीवाल ने बताया कि बाल आयोग बच्चों के प्रति अपने उत्तरदायित्वों का निरन्तर निर्वहन कर रहा है। राजस्थान की बाल मित्र प्रदेश के रूप में पहचान स्थापित करने के लिए प्रदेश में बाल विकास की विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आयोग बच्चों के सर्वांगीण विकास करने, बाल अधिकारों के उल्लघंन को रोकने और बच्चों को बाल अधिकारों से अवगत कराने के लिए निरन्तर प्रयास कर रहा है।


Comments

Popular posts from this blog

महिला कर्मचारियों को मिला तोहफा, करवा चौथ पर सार्वजनिक अवकाश घोषित

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

राष्ट्र के उत्थान में महिलाएं निभा रही है विशेष भूमिका - शर्मा