लाइफ स्टाइल अवेयनैस के साथ सेलिब्रिटीज नाइट में शिरकत करेंगे जयपुराइट्स

रोशनी-2023 में डॉ. सुनील ढंड देंगे मोटापे से बचने के टिप्स...


जयपुर। बांसुरी वादक पलक जैन बांसुरी की धुनों से रूमानियत की सैर कराएंगी तो सार रे गा मा पा के सेमिफाइनलिस्ट आसमा अली सुर और गायन से समां बांधेंगे। मौका होगा रोशनी-2023 कार्यक्रम का जिसमें डॉक्टर्स जयपुराइट्स को अवेयर करेंगे तो सेलिब्रिटी भी सुरों और गायकी का जादू चलाएंगे। 

ढंड डायबिटीज एसोसिएशन की ओर से होन वाले प्रोग्राम में महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में प्रदेश भर से विशेषज्ञ भी आएंगे। रोशनी कार्यक्रम के अध्यक्ष व ढंड डायबिटीज एसोसिएशन के निदेशक डॉ. सुनील ढंड ने बताया, रोशनी-2023 में इंडिया गॉट टैलेंट शो के फाइनलिस्ट क्रेजी हूपर्स जवले दिखाएंगे। साथ ही डॉ. सुनील ढंड लाइफ स्टाइल से होने वाली बीमारियों व मोटापा नियंत्रण पर हजारों लोगों को अवेयर करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

जिला कलक्टर का औचक निरीक्षण, सुधार के दिए निर्देश

श्री साईं आश्रय ट्रस्ट में निराश्रित बच्चों ने मनाया बसंतोत्सव