Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर करें पूरा, आचार संहिता की पालना हो सुनिश्चित - आवासन आयुक्त

जयपुर। आवासन आयुक्त कुमार पाल गौतम ने राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के परिप्रेक्ष्य में लागू आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रगतिरत विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय पर पूरा किया जाए जिससे आमजन को शीघ्र सुविधाएं मिल सकें।

आयुक्त राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय पर निर्वाचन विभाग द्वारा 9 अक्टूबर को जारी आचार संहिता के संदर्भ में सभी सर्किल एवं डिविजन मे विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थें।

आवासन आयुक्त ने कहा कि संबंधित अभियंता विकास और निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करें। विलम्ब से चल रहे कार्यों को प्राथमिकता से लेते हुए पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार अकारण कार्यों में विलम्ब कर रहे हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। ऐसे ठेकेदारों से नियमानुसार शास्ति और हर्जाना वसूल करे और उन्हें ब्लैकलिस्ट भी किया जाए।

आयुक्त ने कहा कि अभियंताओं के प्रत्येक 15 दिवस की कार्य योजना की नियमित समीक्षा भी की जाएगी। कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने पर संबंधित अभियंता की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी सर्किल और डिविजन के मध्य मानव संसाधनों के उचित समन्वय करने के निर्देश भी दिए जिससे कार्यों में और गति आए।

आवासन आयुक्त ने जयपुर स्थित कोचिंग हब, द्रव्यवती रिवर कल्वर्ट, मुख्यमंत्री जन आवास योजना, एआईएस&फेज प्रथम, फाउंटेन स्क्वायर, जोधपुर चौपाटी आदि कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली। बैठक में मुख्य अभियंता श्री अमित अग्रवाल सहित संबंधित अभियंता और उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान