Featured Post
विकास कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर करें पूरा, आचार संहिता की पालना हो सुनिश्चित - आवासन आयुक्त
- Get link
- Other Apps
जयपुर। आवासन आयुक्त कुमार पाल गौतम ने राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के परिप्रेक्ष्य में लागू आचार संहिता की सख्ती से पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रगतिरत विकास कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए समय पर पूरा किया जाए जिससे आमजन को शीघ्र सुविधाएं मिल सकें।
आयुक्त राजस्थान आवासन मण्डल मुख्यालय पर निर्वाचन विभाग द्वारा 9 अक्टूबर को जारी आचार संहिता के संदर्भ में सभी सर्किल एवं डिविजन मे विकास एवं निर्माण कार्यों की प्रगति के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थें।
आवासन आयुक्त ने कहा कि संबंधित अभियंता विकास और निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग करें। विलम्ब से चल रहे कार्यों को प्राथमिकता से लेते हुए पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि जो ठेकेदार अकारण कार्यों में विलम्ब कर रहे हैं उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए। ऐसे ठेकेदारों से नियमानुसार शास्ति और हर्जाना वसूल करे और उन्हें ब्लैकलिस्ट भी किया जाए।
आयुक्त ने कहा कि अभियंताओं के प्रत्येक 15 दिवस की कार्य योजना की नियमित समीक्षा भी की जाएगी। कार्य समय पर पूर्ण नहीं होने पर संबंधित अभियंता की जिम्मेदारी तय की जाएगी और उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी सर्किल और डिविजन के मध्य मानव संसाधनों के उचित समन्वय करने के निर्देश भी दिए जिससे कार्यों में और गति आए।
आवासन आयुक्त ने जयपुर स्थित कोचिंग हब, द्रव्यवती रिवर कल्वर्ट, मुख्यमंत्री जन आवास योजना, एआईएस&फेज प्रथम, फाउंटेन स्क्वायर, जोधपुर चौपाटी आदि कार्यों की प्रगति की जानकारी भी ली। बैठक में मुख्य अभियंता श्री अमित अग्रवाल सहित संबंधित अभियंता और उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment