Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

श्री कृष्ण बलराम मंदिर में तीन दिवसीय कृष्ण कथा, भगवान श्री कृष्ण का भक्ति मार्ग सर्वश्रेष्ठ


जयपुर। भौतिक संसार में मानव पूरी जिंदगी सृष्टि के नियमों के अनुरूप कार्य करते हुए ईश्वर को ही खोजता रहता है। परमेश्वर भगवान श्री कृष्ण का भक्ति मार्ग जीवन का सर्वश्रेष्ठ मार्ग है। जगतपुरा के हरे कृष्ण मार्ग स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर में बुधवार को तीन दिवसीय कृष्ण कथा की शुरुआत करते हुए कृष्ण भक्त सिद्ध स्वरूप दास ने कृष्ण कथा के श्रवण को सर्वश्रेष्ठ बताया।

कृष्ण कथा के पहले दिन ‘अगर ईश्वर है तो हमें हम उन्हें क्यों नहीं देख पाते ‘ और ‘अगर ईश्वर है तो हमारे जीवन में इतने दु:ख क्यों है’ जैसे सार गरभित विषयों पर सूक्ष्म दृष्टि डालते हुए ज्ञानवर्धक कथाओं के माध्यम से उन्होंने कहा भगवान का मानना और नहीं मानना पूरी तरीके से श्रद्धा और आस्था का विषय है। वर्तमान जीवन की आपा धापी मे मनुष्य पूरे जीवन इसी   प्रश्न का समाधान ढूंढने की कोशिश करता है, क्या भगवान होते हैं। वह समय-समय पर जिज्ञासा से  ऐसे प्रश्न को लेकर अंतर द्वंद में उलझता रहता है। जीवन में घटने वाली घटनाओं और जीवन के मार्ग में आने वाले दुखों के समय उसे अनुभव होता है कि ईश्वर है तो सही, पर उसे कैसे पाऊं , कैसे देखूं , कैसे खोजें।

दास ने कहा कि प्राचीन भारतीय संस्कृति धर्म दर्शन को विश्व का सर्वश्रेष्ठ दर्शन बताया गया है। हमारे प्राचीन धर्म ग्रंथ शास्त्रों ,पुराणों में ईश्वर को खोजने का मार्ग लाखों वर्ष पहले बताया गया था इसलिए भारत को विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त था। विश्व के अधिकांश धर्म में एक ईश्वर को माना गया है ,पर हमारे यहां आदिकाल से अनेक ईश्वरों देवताओं को पूजा जाता है। प्राचीन भारतीय वेदों, शास्त्रों और भगवान श्रीकृष्ण के उपदेशों से भरी ‘श्रीमद्भागवत गीता यथारूप’ में भगवान श्रीकृष्ण ने स्वयं बताया है सृष्टि का नियामक कौन है। कैसे ब्रह्मांड ,ग्रह ,पृथ्वी ,सूर्य आदि नियंत्रित होते हैं। हम ईश्वर को पहचानने में असमर्थ इसलिए है क्योंकि हमारे पास दिव्य ज्ञान और दिव्य मार्ग नहीं है। भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में स्वयं कहा है। ईश्वरः परमः कृष्णःसच्चिदानंद-विग्रह अनादिर आदिर गोविंदः सर्व-करण-करणम् अर्थात सब कुछ भगवान कृष्ण के नियंत्रण में है। इस अवसर पर ओके प्लस उद्योग समूह के उद्योगपति ओम प्रकाश मोदी ने कृष्ण कथा श्रवण करने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि वह कृष्ण कथा का श्रवण करें इससे उनके जीवन में बदलाव लाना संभव है।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान