Top News

भारद्वाज ने देव दर्शन कर लिया विजय का आशीर्वाद, सांगानेर विधानसभा के मंदिरों में लगाई ढोक

जयपुर। सांगानेर विधानसभा से टिकट मिलने के बाद जनसेवक पुष्पेन्द्र भारद्वाज ने रविवार को देव दर्शन किए और प्रदेश में खुशहाली की कामना के साथ ही चुनाव में विजय की कामना की। 

भारद्वाज ने समर्थकों के साथ सबसे पहले मोती डूंगरी गणेश मंदिर में दर्शन किए फिर जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी के दर पर शीश झुकाया। इसके बाद दुर्गापुरा स्थित दुर्गा माता मंदिर, तारों की कूट स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर, चित्रकूट जैन मंदिर, दहलावास हनुमान मंदिर, सांगा बाबा मंदिर, संघी जैन मंदिर, नामदेव मंदिर, त्रिपोलिया हनुमान मंदिर, राधा वल्लभ सत्संग भवन , तेजाजी का मंदिर, शनि मंदिर, झूलेलाल मंदिर, कावेरी पथ स्थित सांई मंदिर में भी दर्शन कर आशीर्वाद लिया। पिंजरा पोल गौशाला में गायों को चारा भी खिलाया। इस मौके पर विभिन्न जगह भारद्वाज का लोगों ने स्वागत व सत्कार किया।



Post a Comment

Previous Post Next Post