Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

बाल अभिरूचि शिविर बच्चों के विकास का सशक्त माध्यम - राजस्व मंत्री

पिंकसिटी प्रेस क्लब में 10 दिवसीय समर कैम्प का शुभारम्भ
अभिरूचि शिविर में सीख रहे विधाएं, निखर रही प्रतिभाएं...


जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन बाल अभिरूचि शिविर का बुधवार को राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया।
शिविर का शुभारम्भ करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि शिविर बच्चों के सर्वांगिण विकास का सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन से बच्चों केे व्यक्तित्व में निखार आता है। पत्रकारों के बच्चों के लिए यह शिविर उपयोगी सिद्ध होगा। राजस्व मंत्री ने कहा कि मार्शल आर्ट के जनक भगवान परशुराम हैं जिन्होनें आदि-अनादि काल से ही मार्शल आर्ट को स्थापित किया। बाल्यकाल में बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार मिलते है तोे बड़े होकर समाज एवं राष्ट्र के लिए मील का पत्थर साबित होते है। बच्चों को शिविर में शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप बड़े होकर समाज एवं देश का नाम ऊंचा करों यही मेरी कामना है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर आपने मुझे आमंत्रित किया इसके लिए मैं आपका आभारी हूूॅ। क्लब एवं पत्रकार हित में मेरा पूरा सहयोग रहेगा।
राजस्व मंत्री ने कहा कि माननीय, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीण बच्चांे के लिए ओलंपिक खेल शुरू किए है, जिससे गांवों में छिपी प्रतिभाएं भी निखर कर सामनें आएगी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर जयपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद ज्ञान चन्द सैनी थे।

प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 01 जून से 10जून तक प्रेस क्लब परिसर में शिविर होगा। जिसका समापन 12 जून को प्रेस क्लब सभागार में होगा।

प्रेस क्लब महासचिव रघुवीर जांगिड ने बताया कि इस शिविर में बच्चों को राजस्थानी नृत्य, कथक, वेस्टर्न डांस, योगा, क्राफ्ट मार्शल आर्ट, डाईंग पेंटिंग, नाटक अभिनय एवं श्रुतिलेख का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

शिविर संयोजक अनिता शर्मा ने बताया कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बच्चें शिविर में भाग लेने के लिए लालायित रहते है। इस बार शिविर में निर्भया टीम की ओर से बच्चों एवं महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए जा रहे है।
कार्यक्रम के अन्त में संयोजक अनिता शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष एल.एल.शर्मा, नीरज मेहरा और पूर्व महासचिव हरीश गुप्ता, क्लब कोषाध्यक्ष राहुल गौतम, उपाध्यक्ष गिरिराज प्रसाद गुर्जर, सह-संयोजक विजेन्द्र जायसवाल, एवं कार्यकारिणी सदस्य राहुल भारद्वाज, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, दिनेश शर्मा अधिकारी, विकास आर्य, आयेाजन समिति सदस्य सुरेश शर्मा, हरी सिंह चौहान, दिनेश जोशी, शंकर शिखर, प्रदीप शेखावत, प्रेम शर्मा, आशुतोष निगम, ओमप्रकाश गोयल, राजेन्द्र राव, राजेन्द्र शर्मा ‘‘राजू चाचा‘‘ सहित पत्रकारगण एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।



सेल्फी पाइंट पर नन्हें बच्चों ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट के साथ बड़े उत्साह के साथ सेल्फी ली। 

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान