Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

नेट-थियेट पर साकार हुयी मुन्शी प्रेमचंद की ईदगाह

जयपुर। नेट-थियेट पर हो रहे ऑनलाइन रंगमंच में इन दिनों कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुये छोटे नाटकों का मंचन किया जा रहा है जिसमें अभिनेताओं से सोलो अभिनय के माध्यम से दर्शकों व कलाकारों के बीच सेतु का कार्य किया जा रहा है। इसीक्रम में रंगदर्पण संस्था द्वारा छोटे बच्चों के साथ मुंशी प्रेमचंद की मशहूर कहानी ईदगाह पर आधारित नाटक मेरी ईद का मंचन किया गया।

नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि बच्चों के साथ एक ऑनलाइन नाट्य कार्यशाला के माध्यम से इस नाटक को वरिष्ठ रंगकर्मी मनोज स्वामी के निर्देशन में तैयार किया है। नाटक मेरी ईद कहानी में हमीद अपनी दादी से मेले में जाने की जिद करता है दादी जैसे-तैसे मान जाती है और तीन पैसे मेला खर्ची देती है। हमीद अपने दोस्तों के साथ मेले में जाता है। हमीद के दोस्त मेले में खूब खरीदारी करते है तरह-तरह के पकवान खातें है किन्तु हमीद अपनी दादी के लिये चिमटा खरीद लेता है। दोस्त जब हमीद को चिढातें है तो वो सभी पर उसी चिमटे को रौब जमाता है और अंत में भूखा प्यासा घर पहुंचता है। जब दादी को इस बारे में पता चलता है तो वो डांटती है लेकिन जब हमीद कहता है कि दादी के हाथ ना जले इसलिये खरीदा है तब दादी भावुक हो कर खूब दआएं देती है।

इस नाटक में हमीद जिवितेश शर्मा, दादी और दोस्त मिहिजा शर्मा और अन्य दोस्त की भुमिका में कवितेश शर्मा ने भाग लिया। तीनों बाल कलाकार ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। संगीत विष्णु कुमार जांगिड, प्रकाश अंकित जांगिड व सेट जितेन्द्र शर्मा, अर्जुन देव, सौरभ व अंकित शर्मा नोनू रहे।



Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान