Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

ऑक्सीजन कोन्सन्त्रटर मशीन दूर करेगी ऑक्सीजन की कमी

जयपुर। राजस्थान में कोविड-19 की दूसरी लहर में जिस तरह से ऑक्सीजन की कमी के कारण जनमानस को अपनी जान बचाने का संकट उत्पन्न हो गया था। 


लोगो को ऑक्सीजन की कमी के कारण इधर उधर भटकना पड़ा था और अब कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए अभी से सभी के द्वारा पहले से अपने-अपने स्तर पर स्वास्थ्य के संसाधनों का इंतजाम किया जा रहा है। कुछ दानदाताओ के द्वारा भी पहल की जा रही है। इसी क्रम में  एस एस ग्लोबल एल एल सी फ्यूचर कनेक्टेड SS Global LLC Future Connected और युसटा इंफोटेक Yusata Infotech Pvt. Ltd. के द्वारा हरे कृष्णा मूवमेंट जयपुर को 20 लाख रूपये की लागत के 40 ऑक्सीजन कोन्सन्त्रटर मशीन डोनेशन में दी है। हरे कृष्ण मूवमेंट के द्वारा इन सभी ऑक्सीजन मशीनों को राजस्थान में स्थित अपने सभी मंदिरों में एवं अक्षय पात्र केंद्र और गौ-पुनर्वास केंद्र हिंगोनिया में जरुरत के हिसाब से भेजा जायेगा। इसके लिए Yusata Infotech ने एक सॉफ्टवेयर भी बनाया है जिससे वो आमजन को जरूरत पड़ने पर इन ऑक्सीजन मशीनो को लोगो के उपयोग के लिए भी दिया जा सके और मशीनो का ट्रैक भी रखा जा सके। 

इस मौके पर मूलचन्दशर्मा (युसटा कंपनी के सीईओ), लक्ष्मण सिंह (चैयरमैन अतिक्रमण) एवं प्रतापभानु (प्रान्त अध्यक्ष, हिन्दू जागरणमंच) मौजूद रहे। 

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार