Top News

लॉयन्स क्लब ने जरूरतमंदों को बांटे राशन किट

जयपुर। लायंस क्लब जयपुर विद्याधर नगर और अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति की तरफ से शहर के विभिन्न इलाकों में जरुरतमन्द लोगों को सूखे राशन के कुल 101 किट बांटे गए। 

क्लब के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बताया कि लोगों द्वारा पूरे लॉकडाउन में लगतार विभिन्न सेवा कार्य किए गए। इसी कड़ी में शहर के कुछ इलाकों जाकर क्लब एवं समिति के पदाधिकारियों ने मिलकर राशन किट बांटने का कार्य किया। जिन इलाकों में राशन किट वितरण किया गया, वो सभी ऐसे इलाके हैं, जहाँ से लगातार राशन जरुरत की सूचनाएं क्लब को मिल रही थी। राशन किट वितरण के दौरान क्लब के पदाधिकारी श्याम मोजीका, प्रमोद भारद्वाज, अनंत बढ़ारा  जयप्रकाश, मनीष गुप्ता, निशांत वर्मा सहित अन्य लोग शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post