Top News

आइकॉन संस्थान ने 1100 पौधे लगाने का लिया संकल्प


जयपुर
। गलता घाटी में आइकॉन संस्थान की और से  7 दिवसीय पौधरोपण कार्यक्रम का  शुभारंभ किया गया। 

    संस्थान के अध्यक्ष सोनू सैनी ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण और ऑक्सीजन की कमी इस कोरोना काल मे देखने को मिली है। आक्सीजन का महत्व और लोगो मे जागरूकता के लिये पूरी गलता घाटी में 7 दिन के अंदर 1100 पौधे लगाये जाएंगे। कार्यक्रम के पहले दिन 121 पौधे लगाए गए और साथ मे उनको नियमित रूप से सींचने और उनकी देख रेख का संकल्प लिया।

इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता विजय शर्मा, करण, मनीष,पवन,योगेश सैनी, शिवम मोदी, सुरेश, शुभम जांगिड़,यशवंत शर्मा,आरुष शर्मा आदि मौजूद रहे।

ऐसे किया गया वृक्षारोपण, देखें वीडियो...



Post a Comment

Previous Post Next Post