Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

5 मार्च को जाट महाकुंभ के लिए तैयारियां पूरी, 11 सदस्य कमेटी संभालेगी मोर्चा

बीस से ज्यादा वॉलिंटियर व्यवस्था बनाने के लिए लगाए
उमेद सिंह ढुल 11 सदस्य कमेटी में शामिल...

जयपुर। राजधानी में 5 मार्च को होने वाले जाट महाकुंभ के लिए तैयारियां पूरी हो गई हैं। 11 सदस्य कमेटी का गठन किया गया है , जो कि पूरा मोर्चा संभालेगी। इस कमेटी के दिशा निर्देशों पर ही सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं और जाट महाकुंभ के अध्यक्ष राजाराम मील ने राजस्थान के सभी विधायकों, सांसदों को इस जाट महाकुंभ में आमंत्रित किया है। 

जाट महाकुंभ के प्रवक्ता उमेद सिंह ढुल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में इस जहां महाकुंभ के लिए काफी उत्साह है। लाखों की संख्या में लोग अपनी गाड़ियों में इस महाकुंभ में पहुंचेंगे। उमेद ढुल ने बताया कि जाट महाकुंभ का मुख्य उद्देश्य जनसंख्या के अनुसार हमें आरक्षण मिलना चाहिए। जितनी हमारी जनसंख्या है, उतना आरक्षण हमें नहीं मिल रहा। काफी विसंगतियां और त्रुटियां हैं, उन्हें सुधारा जाना चाहिए। समाज के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए उच्च शिक्षा के प्रबंध होने चाहिए , ताकि वह आगे बढ़कर समाज का और देश का नाम रोशन कर सकें। जाट समाज के युवा खेलों में आगे हैं , शिक्षा, सेना हर जगह अपनी सेवाएं दे रहे हैं। 

उमेद ढुल ने कहा कि किसानों को उनकी आय खर्च के अनुसार पूरी नहीं हो पाती इसलिए सरकार को इस ओर ध्यान देना होगा। इस महाकुंभ में महिलाएं नाचती गाती पहुंचेंगे और तेजाजी की विरासत को आगे बढ़ाया जाएगा। होली के लिए एक विशेष आयोजन होगा रंगारंग और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। उमेद ढुल ल ने कहा कि राजस्थान में चुनाव हैं और इसे लोग जाट समुदाय के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देख रहे हैं , लेकिन हम मानते हैं कि जाट एकता बहुत जरूरी है। इसमें कोई दो राय नहीं कि सत्ता में आने पर ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है, नई नीतियों का निर्माण करवा सकते हैं । उमेद ढुल ने कहा कि कोई भी पार्टी हो , उसे जाटों को उसका बनता हक देना होगा। उन्होंने कहा कि आने वाला समय जाट समुदाय का है , इसलिए सभी को एकजुट होकर इस महाकुंभ को सफल बनाने के लिए प्रयास करने होंगे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार