Featured Post
जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार व नारद न्यूज़ द्वारा होली की उमंग पत्रकारन के संग कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया
- Get link
- Other Apps
होली की उमंग पत्रकारन के संग कार्यक्रम में ब्रज गीतों पर झूमे श्रोता...
भरतपुर। जर्नलिस्टस एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार व नारद न्यूज़ द्वारा होली की उमंग पत्रकारन के संग कार्यक्रम एसपीएम नगर स्थित प्रेम गार्डन में धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संत हरिचैतन्य पुरी महाराज ने श्री गणेश जी महाराज व नारद मुनि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉक्टर सुभाष गर्ग,जिला कलेक्टर आलोक रंजन, एसपी श्याम सिंह, डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी, भाजपा नेता गिरधारी तिवारी, उदय सिंह सिनसिनवार, समृद्ध भारत संस्थान के संयोजक सीताराम गुप्ता, चेंबर ऑफ कॉमर्स के संभागीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल,ब्रजेश अग्रवाल, कांग्रेस नेता सतीश व्यापार महासंघ के जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता,कमला आशीर्वाद अपार्टमेंट के सनी गोयल,भाजपा नेता सत्येंद्र गोयल,ब्रज हनी के रामकुमार गुप्ता,विनितपाल सिंह,देवेंद्र चामड़ बतौर अतिथि कार्यक्रम में मौजूद रहे। समारोह में सुनील एंड पार्टी के कलाकारों ने ब्रज की होली कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। किन्नर नीतू मौसी की शिष्या मुस्कान ने मुझे अपने ही रंग में रंग दे मेरे श्याम सांवरे... भजन गाकर सभी को भाव विभोर कर दिया।अंतर्राष्ट्रीय बांसुरी वादक मनुराज सिंह राजपूत ने शिव तांडव की प्रस्तुति देकर खूब तालियां बटोरी तो वहीं अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भपंग वादक गफरुद्दीन मेवाती ने हमेशा की तरह होली के गीत गाकर कार्यक्रम में समा बांध दिया। युवा कवि जय सारस्वत व पत्रकार भूपेंद्र उर्फ मुन्ना की प्रस्तुति ने सभी को खूब हंसाया। कार्यक्रम में गरीब परिवार की बच्चियों की शादी करने वाली पूर्व पार्षद किन्नर नीतू मौसी व उनकी टीम की सदस्य हिना व मुस्कान को सम्मानित करने के अलावा श्री बांके बिहारी सेवा समिति के जयप्रकाश गोयनका, भरतपुर बीटस संस्था के पिकासो गर्ग व मनीष मेहरा, मशहूर ढोलक वादक गोपाल सेन, अंतर्राष्ट्रीय बांसुरी वादक मनुराज सिंह राजपूत, गफरुद्दीन मेवाती आदि को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान महा मूर्खाधिराज बनाने की भी पहली बार शुरुआत की गई। भाजपा नेता उदय सिंह सिनसिनवार को महा मूर्खाधिराज- 2023 की उपाधि से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जिले भर के पत्रकार सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि राजनेता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
जार के जिलाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, महामंत्री सतपाल सिंह, कपिल चीमा, मेघश्याम पाराशर,विनोद शर्मा,रविंद्रमोहन शर्मा, लोकेश मुद्गल, शिवकुमार वशिष्ठ, राजीव तिवारी,नीरज शर्मा, विष्णु मित्तल आदि ने सभी अतिथियों का साफा-माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जार के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक लवानिया ने किया।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment