Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

4500 से ज्यादा आवास और 132 शोरूमों से जुड़ी योजनाओं का हुआ शुभारंभ

प्रदेश के 17 शहरों में 27 आवासीय और एक व्यवसायिक योजना लॉन्च  
स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने किया योजनाओं को लॉन्च...


जयपुर। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल और आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा आगामी ने बुधवार को प्रदेश के 14 जिलों के 17 शहरों में 4500 से ज्यादा फ्लैट-विलाज के लिए विभिन्न आवासीय एवं एक व्यावसायिक योजना लॉन्च की।
 
नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल ने अपनी थीम ‘हमारा प्रयास, सबको आवास‘ को मजबूत करते हुए महत्वपूर्ण आवासीय योजनाओं को लॉन्च किया है। सरकार की मंशा है कि आमजन को उचित कीमत में गुणवत्तायुक्त आवास मिल सके।

धारीवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा कोरोना काल के बावजूद 15 छोटे शहरों में 3 हजार नए आवास बनाकर कब्जे दे चुका है। मुख्यमंत्री शिक्षक एवं प्रहरी आवासीय योजना में भी 576 आवासों का कब्जा दिया जा चुका है तथा मुख्यमंत्री जन आवास भी योजना के तहत निर्मित 4500 आवास भी कब्जा देने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा एआईएस रेजीडेंसी प्रथम व द्वितीय में 340, एसएस रेजिडेंसी में 160, स्टूडियो अपार्टमेंट में 300 आवास निर्माणधीन हैं। उन्होंने कहा कि आज फिर से प्रदेश के 14 जिलों के 17 शहरों में फ्लैट और आवासों की नई आवासीय योजनाओं का शुभारम्भ करने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में लगभग 13 हजार 500 से ज्यादा नए आवास आमजन को उपलब्ध करवाये गए हैं।

नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री ने कहा कि अब मंडल के आवास नहीं बिकने की समस्या समाप्त हो गई है। जनता में आवासन मण्डल के प्रति विश्वास वापिस कायम हो गया है। अब हर योजना में तीन से पांच गुना आवेदन प्राप्त हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 4 वर्षों में मंडल द्वारा 14 हजार 500 अधिशेष आवासों का बेचान किया गया तथा 12 हजार 500 नए आवास आमजन को उपलब्ध करवाये जा रहे हैं।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि जयपुर के प्रताप नगर में 132 शोरूम वाली ग्रीनवुड शॉपिंग आर्केड व्यावसयिक योजना सहित प्रताप नगर सेक्टर 22, 23, 26 और 28 में कुल 1332 और जोधपुर के बड़ली में 1090, चौपासनी में 288,अजमेर के ब्यावर में 57, उदयपुर के हिरण मगरी में 24, भीलवाड़ा के पटेल नगर 41, चित्तौड़गढ़ के निंबाहेडा में 71, किशनगढ़ के खोड़ा में 175, हनुमानगढ़ में 504, बूंदी के लाखेरी में 317, आबूरोड में 189, टोंक के निवाई में 77, चूरु में 10, धौलपुर में 45, भिंडर में 22, सलूंबर में 27, शाहपुरा में 83, बड़ी सादड़ी में 74, बांसवाड़ा परतापुर में 80, डूंगरपुर में 63 एचआईजी, एमआईजी, एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवासों के लिए योजनाओं का शुभारंभ किया है।

अरोड़ा ने बताया आवासन मंडल पहली बार निजी क्षेत्र की तर्ज पर जयपुर में अत्याधुनिक स्वतंत्र विला और 4 बीएचके लग्जरी फलैट्स की योजना लाया है,जिसमें गेटेड कम्युनिटी, लैंडस्केपिंग, क्लब हाउस, इनडोर-आउटडोर गेम्स की सुविधा, वॉक-वे, सुरक्षा, 24 घण्टे पानी बिजली का प्रबंध है। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के लिए बैंकों द्वारा 90 प्रतिशत तक बैंक लोन की भी सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।

इस मौके पर सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी, वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, मुख्य संपदा प्रबंधक श्रीमती दीपाली भगोतिया, मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, मुख्य अभियंता जीएस बघेला, मनोज गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान