Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

आनंदोत्सव के साथ बुक मैराथन का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

बुक मैराथन में हुआ लगभग 25561 किताबो का वितरण

बुक मैराथन का प्रथम पुरस्कार अमीशा ओचानी, द्वितीय पुरस्कार नवीना कुमारी, तृतीय पुरस्कार आत्माराम दास को...


जयपुर। जगतपुरा स्थित श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में बुक मैराथन 2022 का पुरस्कार वितरण आनंदोत्सव के साथ सुधर्मा हॉल मे अध्यक्ष अमितासन दास की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया। 

व्यक्तिगत स्तर पर बुक मैराथन का प्रथम पुरस्कार अमीशा ओचानी, द्वितीय पुरस्कार नवीना कुमारी, तृतीय पुरस्कार आत्माराम दास ने जीता। इसी कड़ी में ग्रुप स्तर पर भी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार वितरित किए गए।

समारोह के दौरान भगवान गौर निताई एवं भगवान जगन्नाथ, बलदेव और बहन सुभद्रा की भव्य पालकी निकली गई। आरती के पश्चात सन्डे संस्कार शिविर द्वारा सामूहिक नृत्य एवं भजन प्रस्तुति हुई, भगवान शिव पर आधारित नाटक, वैदिक प्रश्नोत्तरी, श्रील प्रभुपाद जी पर कविताये, भगवद गीता वितरण पर आधारित नाटक की प्रस्तुति के साथ ब्रज की होली खेली गई। सुप्रसिद्ध भजन गायिका ममता वाजपयी ने अपने भजनों से सभी भक्तों का मन मोह लिया।


बुक मैराथन क्या है...


वैदिक ज्ञान को जन-जन तक पहुचाने के लिए श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के अनेकों स्वयंसेवक भक्तो के माध्यम से श्रील प्रभुपाद जी द्वारा लिखित भगवद गीता-यथा रूप एवं भक्तिवेदांत बुक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का वितरण किया जाता है। इसमें भक्त समूह में तथा व्यक्तिगत रूप से श्रील प्रभुपाद की किताबो का उत्साह से वितरण करते है एवं  भगवद गीता-यथा रूप का प्रचार करते है।

बुक मैराथन 13 नवंबर 2022 से 22 जनवरी 2023 तक चला था, मंदिर से लगभग 25561 किताबो का वितरण किया गया, इसमें श्री कृष्ण बलराम मंदिर के भक्तो द्वारा 8755 महा बिग बुक्स (भगवद गीता यथा रूप, श्रीमद्भागवत महापुराण, श्री चैतन्य-चरितमृत आदि) 30 बिग बुक्स, 3544 मध्यम बुक्स, 13200 छोटी बुक्स पुरे राजस्थान में वितरित की गई।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान