Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

लोगों में बढ़ रहा क्लब के प्रति क्रेज, जल्द बढ़ाया जा सकता है सदस्यता शुल्क

मंडल को क्लब मेंबरशिप के पेटे प्राप्त 7 करोड़ रुपए...

आगामी 6 महीनों में अल्फ्रेस्को रेस्टोरेंट सहित अन्य बचे कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि प्रताप नगर में बनने वाले 'क्लब-21' के प्रति लोगों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। कुछ ही दिनों में मंडल को लगभग 7 करोड रुपए का सदस्यता शुल्क प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा आने वाले दिनों में क्लब जयपुर के हॉट डेस्टिनेशन में से एक होगा।

अरोड़ा ने शुक्रवार को क्लब 21 के दौरे के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि गत 26 जनवरी से क्लब की सदस्यता शुरू हुए है। कुछ ही दिनों में 400 से ज्यादा लोगों ने क्लब के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमें 200 से अधिक लोगों ने सदस्यता शुल्क भी जमा करवा दिया है। उन्होंने कहा कि आने वाले 6 महीनों में क्लब में अलफ्रेस्को रेस्टोरेंट तैयार हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को क्लब के बाकी बचे कार्यों को भी जल्द पूरा करने के निर्देश दिया।

आयुक्त ने बताया कि प्रताप नगर जयपुर के सेक्टर 24 में राज आंगन योजना में बनने वाले 'क्लब हाउस' के लिए में आमजन 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि एनआरआई, पीआईओ ओसीआई मेंबर्स के लिए सदस्यता शुल्क 3 लाख रुपए, कॉरपोरेट्स मेंबर के लिए 5 लाख, केंद्र व राज्य सरकार के अधिकारियों को क्लब की सदस्यता शुल्क में 20 एवं जयपुर स्थित आवासन मंडल की योजनाओं के आवंटियों को 10 फीसद की रियायत दी जा रही है। 

आयुक्त ने बताया कि मेंबरशिप 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर दी जा रही है। आमजन मेंबरशिप के लिए सुभाष यादव 9982 221822, समन्वय अधिकारी भारत भूषण जैन 98283 63615 या शुभम शर्मा 7976 725792 से संपर्क कर या www.nriclub21.com पर भी आवेदन कर सकते हैं।

अरोड़ा ने बताया कि अन्तरराष्ट्रीय मापदंडों के आधार पर विकसित होने वाले क्लब हाउस में 25 कमरे बनाए जाएंगे, जहां स्पॉर्टस सुविधाओं के साथ, बार, ऑल वेदर स्विमिंग पूल और अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी। निजी सहभागिता के आधार पर क्लब 21 को हल्दीघाटी रोड़ के कैरेज-वे को जोड़ते हुए सम्पर्क सड़क बनाई जाएगी तथा शेष भूमि पर आईलैण्ड विकसित कर सम्पूर्ण क्षेत्र का सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। क्लब 21 का अलग से प्रवेश व निकास द्वार बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि निजी सहभागिता के आधार पर ही यहां साजसज्जा, फर्नीचर्स सहित जरूरी सुविधाएं विकसित कर क्लब-21 को विकसित किया जाएगा। 

इस दौरान उन्होंने एआईएस रेजिडेंसी प्रथम व द्वितीय, कोचिंग हब तथा स्टूडियो अपार्टमेंट का भी निरीक्षण कर बचे हुए कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान में सचिव श्रीमती अल्पा चौधरी, मुख्य अभियंता केसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता विजय अग्रवाल, अमित अग्रवाल, संजय पूनिया, सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार