Top News

जवाहर कला केंद्र में लगेगा गार्डन बाजार 11 से 13 फरवरी तक

जयपुर। किचन गार्डन एसोसिएशन द्वारा 11 से 13 फरवरी  2023 तक जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जाएगा।

एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ शशि भार्गव ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजित गार्डन बाजार में देश विदेश के सजावटी, मौसमी व  सदाबहार फूलों के पौधे,,सभी किस्मों की खाद,,मिनिएचर टॉयज  गमले,  ट्रे आदि का प्रदर्शन और विक्रय किया जाएगा। एसोसिएशन की सचिव गीता आहलूवालिया ने बताया कि बाजार में 60 से अधिक स्टॉक लगाई जाएंगी l एसोसिएशन की उपाध्यक्ष सुदेश अरोड़ा, रेखा भार्गव और श्यामा वर्मा ने बताया कि 13 फरवरी को दोपहर 3:00 बजे विख्यात आर्टिस्ट  सोमिक दास द्वारा  रॉक पर बोनसाई यह कार्यशाला आयोजित की गई है।

इस कार्यशाला में पेंजिंग (रॉक पर बोनसाई) बनाने की कला भी सिखाई जाएगी तथा आम नागरिक के लिए  सभी कार्यशाला आयोजित की गई है।

गार्डन बाजार पर  प्रातः 10:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक आमजन के लिए नि:शुल्क खुला रहेगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post