Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

सुजस एप से कहीं भी, कभी भी हासिल की जा सकती है सरकार की योजनाओं की जानकारी

एस.एस.जी. पारीक कॉलेज में हुआ परिचर्चा और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन...


जयपुर। प्रदेश के हर जागरूक युवा को प्रदेश सरकार की योजनाओं, नीतिगत फैसलों और उपलब्धियों की जानकारी होना आवश्यक है। इससे ना केवल उनके ज्ञान में वृद्धि होती है, बल्कि उनकी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयार भी और बेहतर होती है।

गुरुवार को जयपुर के चांदपोल स्थित एस.एस.जी. पारीक कॉलेज में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय, जयपुर द्वारा सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहायक लेखाधिकारी (प्रथम) राजेश चन्द्र भीमवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी यदु कृष्ण शर्मा एवं सहायक जनसम्पर्क अधिकारी नरेन्द्र सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को योजनाओं की जानकारी दी।

परिचर्चा को संबोधित करते हुए भीमवाल ने कहा कि सरकारी योजनाओं का मुख्य लक्ष्य समाज के अंतिम तबके तक बुनियादी सुविधा मुहैया करवा कर आमजन के जीवन को बेहतर बनाना है। शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और लाभ जन-जन तक पहुंचे। वहीं, परिचर्चा को संबोधित करते हुए नरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि सरकारी योजनाओं की सही, सटीक एवं सम्पूर्ण जानकारी के लिए हर मोबाइल में सुजस एप होना आवश्यक है।

इस दौरान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर आधारित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें ना केवल विद्यार्थियों बल्कि महाविद्यालय के शिक्षकों ने भी उत्साह से भाग लिया। प्रश्नों का सही जवाब देने वाले विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को पुरस्कार के तौर पर जयपुर जिला दर्शन पुस्तिका भेंट की गई। वहीं, कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को राजस्थान सुजस पत्रिका सहित अन्य प्रचार सामग्री वितरित की गई।

परिचर्चा के दौरान एस.एस.जी पारीक कॉलेज के प्राचार्य प्रो. एन.एम शर्मा, इतिहास संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता शर्मा सहित अन्य शिक्षक एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान