संघ और अभिभावकों ने संगीता गर्ग से की मुलाकात...
जयपुर। शहर के मालवीय नगर सेक्टर 2 स्थित जयश्री पेडिवाल इंटरनेशनल प्री स्कूल में बच्चों को डराने, धमकाने, धक्का-मुक्की करने, टिफिन फेंकने और थप्पड़ मारने का मामला बाल आयोग तक पहुंच गया है। शनिवार को संयुक्त अभिभावक संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बाल आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को ईमेल के माध्यम स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा सख्त कार्यवाही और जांच की मांग के साथ बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने वालों स्कूलों की मान्यता रद्द करने की मांग की थी। हालाकि संयुक्त अभिभावक संघ के पदाधिकारी शनिवार को बाल आयोग ऑफिस पहुंचे थे किंतु देर होने के चलते किसी से मुलाकात नही हो पाई, फिर भी बाल आयोग ने ईमेल पर भेजी गई शिकायत के आधार पर शनिवार को ही डीईओ और डीसीपी ईस्ट से जवाब मांगा है और मामले पर सख्ती दिखाई है।
संघ प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने जानकारी देते हुए बताया की स्कूल के अमर्यादित व्यवहार को लेकर अभिभावक संघ पहले दिन से सक्रिय रहा है और 5 मई से अब तक लगातार स्कूल के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहा है। शुक्रवार को मालवीय नगर थाने पर अभिभावकों के साथ जाकर स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई, शनिवार को मालवीय नगर थाने से फोन आने पर अभिभावकों के साथ सभी के बयान दर्ज करवाए गए, इस दौरान ईमेल के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, प्रिंसिपल सेकेट्री, शिक्षा विभाग, शिक्षा निदेशक बीकानेर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, जयपुर सहित राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल को संयुक्त अभिभावक संघ की ओर से शिकायत भेज दी गई थी, थाने की कार्यवाही खत्म होने में शाम के लगभग 4 बज जाने के कारण बाल आयोग ऑफिस पहुंचने में देरी हो गई और ऑफिस बंद हो गया था। किंतु बाल आयोग ने ईमेल के माध्यम से अभिभावकों की शिकायत को गंभीरता से लिया और डीईओ सहित डीसीपी ईस्ट से मामले को लेकर जवाब भी मांगा।
प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने बताया की रविवार को आयोग सदस्या संगीता गर्ग से वार्ता होने के बाद संघ के पदाधिकारी और स्कूल के अभिभावक सोमवार को दोपहर 12 बजे झालाना डूंगरी स्थित बाल आयोग ऑफिस पहुंचे और संगीता गर्ग से मुलाकात की और उन्हें भी स्कूल के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग को लेकर शिकायत पत्र दिया। जिस पर संगीता गर्ग ने आश्वस्त किया कि आयोग अपना कार्य पूरी निष्ठा के साथ करेगा, पहले आयोग ने डीईओ और डीसीपी ईस्ट से इस मामले को लेकर जवाब मांगा है, जल्द जांच पूरी कर स्कूल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। इस दौरान स्कूल के एक अभिभावक ने अपने मोबाइल से स्कूल प्रशासन द्वारा किस प्रकार से बच्चों की पिटाई की गई उसका विडियो भी संगीता गर्ग को दिखाया।
Comments
Post a Comment