Featured Post

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

Image
जयपुर। सनातन तोड़ना या बांटना नहीं सिखाता, सनातन जोड़ना सीखना है प्रेम सिखाता है, सनातन समस्या नहीं अपितु समस्याओं का समुचित समाधान है। नियमित ध्यान करना एवं नकारात्मक बातों पर रिएक्शन नहीं करना चाहिए। यह मार्गदर्शन अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज ने जयश्री पेरीवाल इंटरनेशनल स्कूल महापुरा में सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के शुभारंभ के तहत आयोजित सनातन जयघोष में प्रदान किया।  समारोह में सम्मिलित होने ऋषिकेश से जयपुर पधारे स्वामी चिदानंद सरस्वती एवं साध्वी भगवती सरस्वती का सार्वजनिक अभिनंदन जयश्री परिवार स्कूल के निदेशक आयुष परिवार द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर, आयोजन स्वागत समिति के अध्यक्ष गोकुल माहेश्वरी एवं सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने राधा कृष्ण भगवान की युगल छवि भेंट कर किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि विधायक बालमुकुंद आचार्य, ब्रह्माकुमारी बीके सुषमा, बीके चंद्रकला, योगाचार्य ढाका राम एवं समाजसेवी सुरेश मिश्रा आदि ने गौ पूजन, वृक्षारोपण भी किया। अतिथियों के आगमन पर सनातन जयघोष आयोजन समिति के आनंद कृष्ण कोठारी, राकेश गर्ग, मनीष मालू

प्रदेश भर में चल रही विभिन्न परियोजनाएं गुणवत्ता युक्त कार्य के साथ निर्धारित समय अवधि में होंगी पूर्ण - आवासन आयुक्त

मैराथन बैठक में निर्माणाधीन और प्रगतिरत योजनाओं की प्रगति का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, थ्री डी व्यू और ड्रोन द्वारा खींची फोटो और वीडियोज के जरिए की समीक्षा, जरूरी दिशा-निर्देश जारी...


जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि अधिकारी प्रदेश भर में चल रही विभिन्न आवासीय और व्यवसायिक परियोजनाओं का कार्य गुणवत्तायुक्त तथा निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

अरोड़ा सोमवार को आवासन मंडल मुख्यालय 'आवास भवन' में प्रदेश भर में चल रही विभिन्न प्रगतिरत योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। 3 घंटे तक चली मैराथन बैठक में निर्माणाधीन और प्रगतिरत योजनाओं की प्रगति का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, थ्री डी व्यू और ड्रोन द्वारा खींची फोटो और वीडियोज के जरिए समीक्षा की तथा जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

आवासन आयुक्त ने जोधपुर और कोटा में बन रही चौपाटी, बड़ली-बीकानेर, शिवबाड़ी-बीकानेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, मानपुरा आबू, निवाई टोंक, अलवर, भिवाड़ी तथा प्रदेश के अन्य जिलों में चल रही योजनाओं की वर्तमान स्थिति जानी। उन्होंने जयपुर के सिटी पार्क, कोचिंग हब, एसएस रेजिडेंसी, वाटिका रेजिडेंसी, फाउंटेन स्क्वायर, इंदिरा गांधी नगर तथा प्रताप नगर में चल रही विभिन्न मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बन रहे आवासों की प्रगति की समीक्षा की और लंबित योजनाओं में अतिरिक्त श्रमिक लगाकर उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए।

आयुक्त ने कहा कि जयपुर के इंदिरा गांधी नगर के सेक्टर 3 और 7 तथा प्रताप नगर के सेक्टर 28 और 26 में चल रही मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं के तहत बन रहे आवासों के कार्यों को 25 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन आवासों का लोकार्पण करवाया जाएगा।

अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश भर में चल रही सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता युक्त कार्य और तय समयावधि में पूर्ण होने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम जन का विश्वास पुनः हासिल करने में मंडल ने सफलता पाई है। यही वजह है कि मार्च माह में लांच विभिन्न नवीन परियोजनाओं में आमजन ने बढ़-चढ़कर उत्साह दिखाया है।

बैठक के दौरान मुख्य अभियंता द्वितीय जीएस बाघेला, वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर सहित योजनाओं से संबंधित उप आवासन आयुक्त परियोजना अभियंता, संबंधित विभागीय अधिकारीगण तथा संवेदक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान