Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

प्रदेश भर में चल रही विभिन्न परियोजनाएं गुणवत्ता युक्त कार्य के साथ निर्धारित समय अवधि में होंगी पूर्ण - आवासन आयुक्त

मैराथन बैठक में निर्माणाधीन और प्रगतिरत योजनाओं की प्रगति का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, थ्री डी व्यू और ड्रोन द्वारा खींची फोटो और वीडियोज के जरिए की समीक्षा, जरूरी दिशा-निर्देश जारी...


जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि अधिकारी प्रदेश भर में चल रही विभिन्न आवासीय और व्यवसायिक परियोजनाओं का कार्य गुणवत्तायुक्त तथा निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

अरोड़ा सोमवार को आवासन मंडल मुख्यालय 'आवास भवन' में प्रदेश भर में चल रही विभिन्न प्रगतिरत योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। 3 घंटे तक चली मैराथन बैठक में निर्माणाधीन और प्रगतिरत योजनाओं की प्रगति का पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन, थ्री डी व्यू और ड्रोन द्वारा खींची फोटो और वीडियोज के जरिए समीक्षा की तथा जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

आवासन आयुक्त ने जोधपुर और कोटा में बन रही चौपाटी, बड़ली-बीकानेर, शिवबाड़ी-बीकानेर, भीलवाड़ा, उदयपुर, मानपुरा आबू, निवाई टोंक, अलवर, भिवाड़ी तथा प्रदेश के अन्य जिलों में चल रही योजनाओं की वर्तमान स्थिति जानी। उन्होंने जयपुर के सिटी पार्क, कोचिंग हब, एसएस रेजिडेंसी, वाटिका रेजिडेंसी, फाउंटेन स्क्वायर, इंदिरा गांधी नगर तथा प्रताप नगर में चल रही विभिन्न मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बन रहे आवासों की प्रगति की समीक्षा की और लंबित योजनाओं में अतिरिक्त श्रमिक लगाकर उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए।

आयुक्त ने कहा कि जयपुर के इंदिरा गांधी नगर के सेक्टर 3 और 7 तथा प्रताप नगर के सेक्टर 28 और 26 में चल रही मुख्यमंत्री जन आवास योजनाओं के तहत बन रहे आवासों के कार्यों को 25 मई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही इन आवासों का लोकार्पण करवाया जाएगा।

अरोड़ा ने कहा कि प्रदेश भर में चल रही सभी परियोजनाओं में गुणवत्ता युक्त कार्य और तय समयावधि में पूर्ण होने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आम जन का विश्वास पुनः हासिल करने में मंडल ने सफलता पाई है। यही वजह है कि मार्च माह में लांच विभिन्न नवीन परियोजनाओं में आमजन ने बढ़-चढ़कर उत्साह दिखाया है।

बैठक के दौरान मुख्य अभियंता द्वितीय जीएस बाघेला, वित्तीय सलाहकार श्रीमती संजय शर्मा, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक अनिल माथुर सहित योजनाओं से संबंधित उप आवासन आयुक्त परियोजना अभियंता, संबंधित विभागीय अधिकारीगण तथा संवेदक उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार