Top News

कल्चर कैंप जैसे कार्यक्रम बच्चों के लिए अपनी आध्यात्मिक, मानसिक एवं शारीरिक प्रतिभा को उभारने के लिए उत्तम मंच - अमितासन दास

जयपुर। हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के सांस्कृतिक शिक्षा विभाग द्वारा ग्रीष्मकालीन कल्चर कैंप 2023 आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को भगवद गीता पर आधारित नैतिक शिक्षाए, प्रश्नोत्तरी, मंत्र मैडिटेशन, श्लोक उच्चारण, वध्य यंत्र, कीर्तन, पेंटिंग, वैदिक कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर इत्यादि को फन एंड गेम्स के साथ सिखाया जाएगा। अंत में पुरस्कार वितरण समारोह के दिन सभी बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे एवं पुरस्कार वितरित किये जायेंगे।

श्री कृष्ण बलराम मंदिर, जयपुर के अध्यक्ष अमितासन दास जी ने बताया कि मंदिर के सांस्कृतिक शिक्षण विभाग द्वारा आयोजित कल्चर कैंप जैसे कार्यक्रम बच्चों के लिए अपनी आध्यात्मिक, मानसिक एवं शारीरिक प्रतिभा को उभारने के लिए विशेष उत्तम मंच है।

ग्रीष्मकालीन कल्चर कैंप दो बैच में हो रहा है। प्रथम बैच 15 मई से 4 जून तक एवं द्वितीय बैच 5 जून से 25 जून तक रहेगा। जिसमे बच्चो को भगवद गीता पर आधारित नैतिक शिक्षाए, प्रश्नोत्तरी, मंत्र मैडिटेशन, श्लोक उच्चारण, वाध्य यंत्र, कीर्तन, पेंटिंग, वैदिक कुकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, थिएटर इत्यादि को फन एंड गेम्स के साथ सिखाया जायेगा एवं बैच के अंतिम दिन कल्चर कैंप टैलेंट-डे कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसमे कल्चर कैंप के विद्यार्थी अपनी प्रस्तुति देंगे।


कल्चर कैंप 2023 रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क करे -  

91169 37562, 9116938620

Post a Comment

Previous Post Next Post