डॉ. गुण प्रकाश चैतन्य जी महाराज का चातुर्मास व्रत समारोह – जयपुर में भक्ति और साधना का अद्भुत संगम

जयपुर में पहली बार अलौकिक, अद्वितीय एवं विलक्षण होगा 33 कुण्डीय श्री महागणपति महायज्ञ और श्रावण मासीय शिवप्रद रूद्राभिषेक

सुख-शांति, समृद्धि एवं योगी, निरोगी, उपयोगी सेवा भाव के साथ मानव कल्याण के लिए होगा कार्यक्रम का आयोजन...

आगाज केसरी 

जयपुर। गुलाबी नगर जयपुर में इन दिनों आध्यात्मिक वातावरण अपनी चरम पर है। अवसर है प्रख्यात संत डॉ. गुण प्रकाश चैतन्य जी महाराज के चातुर्मास व्रत समारोह का, जो मालवीय नगर में भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और भक्ति की उमंग ने समारोह को और भी विशेष बना दिया।

चातुर्मास का महत्व और प्रारंभ

चातुर्मास, जो आषाढ़ शुक्ल एकादशी से कार्तिक शुक्ल एकादशी तक चलता है, सनातन परंपरा में संयम, साधना और सेवा का पर्व माना जाता है। डॉ. गुण प्रकाश चैतन्य जी महाराज ने कहा कि "ये चार महीने आत्मशुद्धि, मन की स्थिरता और ईश्वर से गहरे जुड़ने के लिए हैं। यह समय सांसारिक व्यस्तताओं से हटकर आत्मा को परमात्मा की ओर मोड़ने का है।"

महाराज श्री ने सेवाभाव का महत्व बताते हुए कहा – “वास्तविक साधना वही है जो दूसरों के जीवन में आनंद भर दे।”

 18 जुलाई से शुरू होगा विशेष कार्यक्रम 

अखिल भारत वर्षीय धर्मसंघ एवं करपात्री फाउंडेशन के तत्वाधान में वैदिक कायाकल्प संस्थान द्वारा आयोजित होने वाले चातुर्मास्य व्रत समारोह के अंतर्गत मालवीय नगर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जी-100-101 में शाम 4:00 बजे से विशेष कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। 

जानकारी अनुसार कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजा पूजन एवं शिखर स्थापन से होगी। इसी के साथ सुवासिनी द्वारा यवारोपण और तुलसी स्थापना की जाएगी।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले श्रद्धालु अपने परिवार की सुख- शांति व समृद्धि (लक्ष्मी वृद्धि हेतु) के लिए एक तुलसी का पौधा तथा आत्म जागृति के साथ निरोगी काया हेतु एक ध्वजा लाकर यज्ञ शाला में रखेंगे। जिसे आगामी 7 सितंबर को पूर्णाहुति उपरांत अपने घर या व्यावसायिक स्थान पर स्थापित कर पुण्य लाभ ले सकेंगे।

चातुर्मास की अवधि में प्रतिदिन होंगे ये कार्यक्रम :

 प्रातःकालीन ध्यान व योग सत्र

 महाराज श्री के आध्यात्मिक प्रवचन

 वैदिक विधि- विधान से हवन एवं विशेष पूजन

भजन एवं संध्या पूजन का आयोजन।

 जयपुरवासियों में गहरी आस्था

जयपुरवासियों में डॉ. गुण प्रकाश चैतन्य जी महाराज के प्रति गहरी आस्था और उत्साह देखा गया। भक्तजन दूर-दूर से आकर इस आध्यात्मिक महोत्सव का हिस्सा बन रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

महाकुंभ में स्नान के लिए नि:शुल्क जाने का मौका, विधि विधान से होगी पूजा, पंडितों द्वारा प्रयागराज में मिलेगी निःशुल्क सेवा

गुप्त वृन्दावन धाम फूलों की होली से होगा शोभायमान

सांगानेर में रामनवमी पर निकलेगी विशाल शोभायात्रा