Top News

गुरुग्राम के सरकारी विद्यालय में COLT टेक्नोलॉजी और PURE इंडिया ट्रस्ट की पहल से नवीनीकरण कार्य संपन्न


आगाज केसरी

जयपुर/गुरुग्राम। कादिपुर स्थित सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में COLT टेक्नोलॉजी की सीएसआर पहल और PURE इंडिया ट्रस्ट के सहयोग से “स्कूल रेनोवेशन प्रोजेक्ट 2025–26” के तहत व्यापक नवीनीकरण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

परियोजना के अंतर्गत विद्यालय की 14 कक्षाओं की मरम्मत और व्हाइटवॉश, शौचालयों की मरम्मत, कॉरिडोर एवं खिड़कियों की मरम्मत, इंटरलॉक टाइल फ्लोरिंग, छत की वाटरप्रूफिंग, पेंटिंग, फर्नीचर सुधार और भित्ति चित्रण जैसी कई गतिविधियाँ की गईं। इसके परिणामस्वरूप विद्यालय का संपूर्ण परिसर आधुनिक, आकर्षक और छात्रों के लिए अनुकूल सीखने का वातावरण प्रदान करने वाला बन गया है।

विद्यालय के प्राचार्य राकेश शर्मा ने कहा, “हम COLT टेक्नोलॉजी और PURE इंडिया ट्रस्ट के प्रति हृदय से आभार प्रकट करते हैं। आपके सहयोग से विद्यालय की संरचना और शैक्षिक माहौल दोनों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यह परिवर्तन विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक है।”

विशेष कार्यक्रम के दौरान COLT टेक्नोलॉजी की नेतृत्व टीम और कर्मचारी विद्यालय पहुँचे और दीवारों की रंगाई गतिविधि में सक्रिय रूप से शामिल हुए। इस अवसर पर COLT टेक्नोलॉजी इंडिया हेड विवेक गौर, मार्केटिंग हेड दीपक, सीएसआर हेड मनीष चोपड़ा, चंदर प्रकाश, PURE इंडिया ट्रस्ट के संस्थापक प्रशांत पाल, संजय सिंह और पुष्पेंद्र सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम में बच्चों ने स्वागत गीत और हरियाणवी लोकनृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया। विद्यालय के स्टाफ और विद्यार्थियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Post a Comment

Previous Post Next Post