Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ईशमधु तलवार का निधन

जयपुर। हिंदी एवं अन्य क्षेत्रीय भाषाओं को पीएलएफ के जरिये बड़ा मंच प्रदान करने वाले वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार ईशमधु तलवार का बीती रात हृदयघात के कारण निधन हो गया। महारानी फार्म मोक्षधाम शुक्रवार दोपहर हुए अंतिम संस्कार में उनके पुत्र अनीश ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में पत्रकार व साहित्यकार मौजूद थे।

देश के अनेक प्रमुख समाचार पत्रों में कार्य कर चुके 67 वर्षीय श्री तलवार की बतौर लेखक राजकमल प्रकाशन से संगीतकार दानसिंह पर लिखी 'वो तेरे प्यार का गम' और उपन्यास 'रिनाला खुर्द' तथा कलमकार मंच से कहानी संग्रह 'लाल बजरी की सड़क' किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। कहानी संग्रह 'लाल बजरी की सड़क' पर उन्हें भाषा विभाग, राजस्थान से 'हिंदी सम्मान', अमर उजाला के 'शब्द सम्मान' और हाल ही 'विजयदान देथा सम्मान' से अलंकृत किया जा चुका है।

राजस्थान प्रगतिशील लेखक संघ के महासचिव और कलमकार मंच के संरक्षक ईशमधु तलवार पिंकसिटी प्रेस क्लब व श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष भी रह चुके थे। उनके निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यपाल कलराज मिश्र, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा, जलदाय मंत्री बुलाकीदास कल्ला, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष ऋतुराज, कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा, श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष हरीश गुप्ता, पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा, पूर्व अध्यक्ष एल.एल. शर्मा, सत्य पारीक, वीरेंद्र सिंह राठौड़ ,किशोर शर्मा ,नीरज मेहरा ,राधा रमण शर्मा, बृजेश शर्मा, वरिष्ठ साहित्कार नंद भारद्वाज, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, जितेन्द्र भाटिया, राजाराम भादू, भरत ओला, फारूक आफरीदी, उमा, तसनीम खान, सुनील प्रसाद शर्मा, हरीश पाठक, संदीप मायामृग, इरा टाक, फिल्म निर्देशक गजेन्द्र श्रोत्रिय, महेश शर्मा, अवनींद्र मान, रमेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार जगदीश शर्मा, सुधांशु माथुर, डॉ. यश गोयल, गुलाब बत्रा, अशोक भटनागर सहित अनेक लोगों ने अपनी संवेदनाएं प्रेषित की हैं।

श्री तलवार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए तीये की बैठक रविवार, 19 सितम्बर को शाम 4 से 5 बजे तक सामुदायिक केंद्र, कैंब्रीज कोर्ट स्कूल के पास, अरावली मार्ग, मानसरोवर में रखी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार