Featured Post
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से राधा अष्टमी तक चली राधा कृष्ण श्रृंगार प्रतियोगिता
- Get link
- Other Apps
जयपुर। हरे कृष्ण मुवमेंट, जगतपुरा के तत्वावधान में राधा कृष्ण श्रृंगार प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता राधा अष्टमी तक चली ।
इस प्रतियोगिता में 1 माह के बच्चे से लेकर 13 वर्ष तक के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह कल हरे कृष्ण मंदिर में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्री प्राण वल्लभ दास जी ने की। उन्होंने अभिभावकों को बताया की आज के परिवेश में बच्चों के अन्दर अध्यात्मिक तथा नैतिक प्रगति की अत्यंत आवश्यकता है और इसके विकास के लिए मंदिर में सांस्कृतिक शिक्षा विभाग है जो बच्चों में नैतिक शिक्षा के लिए कार्यरत है। विभाग द्वारा प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन कैम्प तथा अन्य कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं।
राधा कृष्ण श्रृंगार प्रतियोगिता में बच्चों व उनके अभिभावकों की रूचि को देखते प्रतिभागियों की फोटो कृष्णा किड्स के फेसबुक पेज पर दर्शकों के द्वारा चुने गए तथा जूरी चॉइस के लिए दो अलग अलग भागों में बांटा गया, विजेताओं को तीन आयु वर्ग में विभाजित किया गया जिसमें जूरी चॉइस के अंतर्गत सबसे छोटे बच्चे सबजूनियर ग्रुप से मालव जैन ने कृष्ण और वेदिका शेखर ने राधा तथा फेसबुक पर दर्शकों की चॉइस के अंतर्गत अक्षेन्द्र सिंह रावत ने कृष्ण तथा वेदिका शेखर ने और काश्वी आर्या ने राधा ग्रुप में पुरस्कार जीता।
इसी प्रकार जूनियर और सीनियर ग्रुप्स में भी प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा सांत्वना पुरस्कारों का वितरण किया गया।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment