Featured Post

सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने विधायक गोपाल शर्मा से की शिष्टाचार भेंट

Image
विधायक गोपाल शर्मा ने फाउंडेशन के उद्देश्यों पर प्रशंसा जाहिर कर, दिया धन्यवाद... जयपुर।  सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के संस्थापक योगाचार्य योगी मनीष ने जयपुर महानगर टाइम्स के संपादक और सिविल लाइंस विधानसभा विधायक गोपाल शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर योगाचार्य मनीष ने सर्वमंगलाय सनातन धर्म फाउंडेशन के उद्देश्य एवं सेवा प्रकल्पों की जानकारी साझा करते हुए शर्मा को गंगा जली भेंट की। शिष्टाचार भेंट के समय सामाजिक कार्यकर्ता अंजली भी सम्मिलित रही। योगी ने बताया कि मान्यता है कि गंगाजल को जहां रखा जाता है वहां सभी प्रकार के संकट दूर रहते हैं इसे जहां छिड़का जाता है वहां समस्त प्रकार के नकारात्मक प्रभाव खत्म हो पवित्र एवं मंगल में उर्जा उत्पन्न होती है। उन्होंने कहा कि सबका भला हो, सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो इसी भाव के साथ हमें आगे बढ़ाना है।

यूथ हॉस्टल में किया गया राजस्थान आवासन मण्डल के कार्मिकों के लिये कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन


जयपुर।
राजस्थान आवासन मण्डल के आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि कोरोना महामारी की तेजी से बढती हुई लहर को देखते हुए मण्डल के कार्मिकों के वैक्सीनेशन के लिये बुधवार को यूथ हॉस्टल में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 255 कार्मिकों ने वैक्सीन लगवाई।
अरोड़ा ने बताया कि अभी कोराना महामारी का द्वितीय फेज बेहद खतरनाक है। इस बीमारी से बचाव के लिए हमारे देश में विकसित कोरोना वैक्सीन बेहद सुरक्षित है। 

मंडल के कार्मिकों की सेहत हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अभी कार्मिकों को वैक्सीन को लेकर चिंता बनीं हुई थी, इसलिए मंडल ने सभी कार्मिकों को एक साथ वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया गया। वैक्सीनेशन स्थल यूथ हॉस्टल को विशेष रूप से सजाया गया। स्वागत द्वार बनाए गए। सेल्फी बूथ भी बनाया गया। वैक्सीनेशन के बाद अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी। राजस्थान आवासन मंडल पहला संस्थान है, 

जिसने 45 वर्ष से अधिक के सभी कार्मिकाें को वैक्सीन लगवाई है। अरोड़ा ने कहा कि कोरोना से खिलाफ जंग में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेहद संजीदगी और गंभीरता के साथ प्रयास किए गए हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आवासन मंडल ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रारंभ से ही अग्रणी पहल की है। पहले मंडल के सभी कार्यालयों में सेनेटाइजेशन स्टेशन स्थापित किए गए। इसके बाद 1 लाख निःशुल्क फेस मास्क का वितरण किया गया। नो मास्क-नो एंट्री के स्वागत द्वार बनाए गए। अब वैक्सीन आने पर मंडल के सभी कार्मिकों के वैक्सीन लगवाए गए। 

उन्होंने कर्मचारियों को टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 से बचाव के दिशा निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया, जिसमें लगातार हाथ धोना, सेनेटाइजेशन, मास्क या फेस कवर पहनना और सामाजिक दूरी शामिल हैं । इस अवसर पर सचिव संचिता विश्नोई, वित्तीय सलाकार संजय शर्मा, मुख्य सम्पदा प्रबंधक कश्मि कौर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया, नत्थूराम सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

सनातन समस्या नहीं समाधान है - स्वामी चिदानंद सरस्वती

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान