Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

यूथ हॉस्टल में किया गया राजस्थान आवासन मण्डल के कार्मिकों के लिये कोरोना वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन


जयपुर।
राजस्थान आवासन मण्डल के आवासन आयुक्त पवन अरोडा ने बताया कि कोरोना महामारी की तेजी से बढती हुई लहर को देखते हुए मण्डल के कार्मिकों के वैक्सीनेशन के लिये बुधवार को यूथ हॉस्टल में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 255 कार्मिकों ने वैक्सीन लगवाई।
अरोड़ा ने बताया कि अभी कोराना महामारी का द्वितीय फेज बेहद खतरनाक है। इस बीमारी से बचाव के लिए हमारे देश में विकसित कोरोना वैक्सीन बेहद सुरक्षित है। 

मंडल के कार्मिकों की सेहत हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। अभी कार्मिकों को वैक्सीन को लेकर चिंता बनीं हुई थी, इसलिए मंडल ने सभी कार्मिकों को एक साथ वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया गया। वैक्सीनेशन स्थल यूथ हॉस्टल को विशेष रूप से सजाया गया। स्वागत द्वार बनाए गए। सेल्फी बूथ भी बनाया गया। वैक्सीनेशन के बाद अल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी। राजस्थान आवासन मंडल पहला संस्थान है, 

जिसने 45 वर्ष से अधिक के सभी कार्मिकाें को वैक्सीन लगवाई है। अरोड़ा ने कहा कि कोरोना से खिलाफ जंग में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बेहद संजीदगी और गंभीरता के साथ प्रयास किए गए हैं। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप आवासन मंडल ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रारंभ से ही अग्रणी पहल की है। पहले मंडल के सभी कार्यालयों में सेनेटाइजेशन स्टेशन स्थापित किए गए। इसके बाद 1 लाख निःशुल्क फेस मास्क का वितरण किया गया। नो मास्क-नो एंट्री के स्वागत द्वार बनाए गए। अब वैक्सीन आने पर मंडल के सभी कार्मिकों के वैक्सीन लगवाए गए। 

उन्होंने कर्मचारियों को टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 से बचाव के दिशा निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया, जिसमें लगातार हाथ धोना, सेनेटाइजेशन, मास्क या फेस कवर पहनना और सामाजिक दूरी शामिल हैं । इस अवसर पर सचिव संचिता विश्नोई, वित्तीय सलाकार संजय शर्मा, मुख्य सम्पदा प्रबंधक कश्मि कौर, अतिरिक्त मुख्य अभियंता संजय पूनिया, नत्थूराम सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार