Featured Post
अगले साल तक मिलेगा 'सबको घर', 2.95 करोड़ आवास बनाने का लक्ष्य
- Get link
- Other Apps
प्रधानमंत्री आवास योजना...
नई दिल्ली। गरीबों के सिर पर पक्की छत देने की योजना सबको घर के पहले चरण में 92 फ़ीसद मकान बना दिए गए हैं। वर्ष 2022 तक सबको पक्के मकान देने की योजना के समय से पूरा होने का अनुमान है।
ग्रामीण विकास मंत्रालय का अनुमान है कि अमृत महोत्सव के पूरा होने के साथ ही गरीबों को पक्का मकान देने की प्रतीक्षा समाप्त हो जाएगी। चालू वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 2.95 करोड़ आवास का निर्माण कर लिए जाएंगे।
सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण-2011 में कुल 2.41 करोड़ गृह विहीन लोगों को चिन्हित किया गया था। इनमें से 92 फीसद यानी 1.92 करोड़ लोगों के मकान मंजूर कर लिए गए हैं, जबकि 71 फीसद लोगों को मकान की चाभी सौंप दी गई है।
वर्ष 2020-21 में कुल 39 हजार करोड़ रुपये से अधिक की मंजूरी दी गई थी। इसमें राज्यों की भागीदारी को जोड़ दिया जाए तो कुल 46 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि जारी की गई।
मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2014-15 से लेकर अब तक विभिन्न आवासीय योजनाओं में कुल 2.10 करोड़ पक्के मकानों का आवंटन किया जा चुका है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमएवाइ) के चालू होने साथ पिछली सभी आवासीय योजनाओं की खामियों को समय से पूरा कर लिया गया।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment