Featured Post
देश में कोरोना के केस में आई 40 प्रतिशत की कमी
- Get link
- Other Apps
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से 13.6 फीसदी मरीज ठीक हुए हैं।देश में कोरोना के 80 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 13,835 हो गई है। इनमें से 11,616 मरीज़ में अभी कोरोना वायरस एक्टिव हैं जबकि 452 लोगों की मौत हो चुकी है और 1766 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना केस बढ़ने में 40 फीसदी की कमी आई है। कोरोना संक्रमित 13.6 फीसदी मरीज ठीक हो गए हैं। देश में कोरोना के 80 फीसदी मरीज ठीक हो रहे हैं, देश के लिए एक भी मौत चिंता का विषय है। हमें हर मोर्चे पर कोरोना से लड़ना है, हमारी कोशिश तेजी से काम करने की है। देश में एंटी बॉडीज पर काम हो रहा है और प्लाज्मा तकनीकी से इलाज पर काम कर रहे हैं।
देश में 1919 कोविड अस्पताल बनाए...
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में 1919 कोविड अस्पताल बनाए गए हैं। इनमें एक लाख 73 हजार आइसोलेशन बेड, 21800 आईसीयू बेड हैं। हम हर तरह से अफर्ट कर रहे हैं, अहमदाबाद में भी एक कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। अहमदाबाद के सिविल अस्पताल को सिर्फ 5 दिनों में कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment