Featured Post
घरों में रहने की अपील कर रही टोंक पुलिस टीम पर लाठी और पत्थरों से हमला, दस लोग नामजद
- Get link
- Other Apps
दो दिन पहले भी कोरोना संक्रमण को लेकर घर-घर सर्वे कर रही टीम पर किया गया था हमला...
जयपुर। राजस्थान के टोंक शहर में स्थित कसाईयों के मोहल्ले में शुक्रवार सुबह एक वर्ग विशेष के लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया । इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर कर्फ्यू के दौरान पुलिस टीम गस्त कर लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम कसाईयों के मोहल्ले में पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ सड़क पर खड़ी नजर आई। पुलिसकर्मियों ने उन्हें टोका तो इस पर नाराज लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया । हमलावरों ने लाठी और पत्थरों से पुलिसकर्मियों पर ताबडतोड हमला किया जिसमें चार पुलिसकर्मियों को चोट लगी है।
घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जिन पुलिसकर्मियों को चोट लगी उन्हे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया और पुलिस बल ने दस लोगों को नामजद कर पूछताछ शुरू की है। इन लोगों से टोंक कोतवाली पुलिस थाने में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि टोंक में दो दिन पहले भी कोरोना संक्रमण को लेकर घर-घर सर्वे कर रही टीम पर हमला किया गया था। जिला कलेक्टर के के शर्मा ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि टोंक में अब तक 77 पॉजिटिव माामले आ चुके हैं ।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment