तबलीगी जमात पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा,
जमात का विदेशी सदस्य बिना सूचना दिए भारत नहीं छोड़ पाएगा...
नई दिल्ली। दिल्ली के पुलिस आयुक्त एस. एन. श्रीवास्तव ने कहा है कि तबलीगी जमात कोई भी विदेशी सदस्य जांच दल को सूचित किए बिना भारत नहीं छोड़ पाएगा। उन्होंने धार्मिक समूह के खिलाफ दायर एक मामले से जुड़े अपने यूनिट प्रमुखों को कुछ खास निर्देश जारी किए हैं।
कुल 1,306 विदेशी नागरिकों ने तबलीगी जमात के कार्यक्रम में हिस्सा लिया था, जिनमें से 250 दिल्ली में पाए गए थे। श्रीवास्तव ने पिछले सप्ताह दिल्ली पुलिस की विभिन्न इकाइयों के प्रमुख भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जिन विदेशियों को एकांतवास में रखा गया है और जो मरकज के साथ जुड़े हुए हैं, उन्हें जांच टीम को सूचित किए बिना देश छोड़ने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
उन्होंने अपराध शाखा (क्राइम ब्रांच) के यूनिट प्रमुख प्रवीर रंजन से कहा है कि वे मरकज से जुड़े विदेशियों के यात्रा दस्तावेज और अन्य सबूतों को जब्त करना सुनिश्चित करें। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त जॉय तिर्की इस घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment