Featured Post
हवालात से भागे गैंगस्टर पपला के गाने पर शादी में हथियार लेकर नाचे युवा, जमकर चलाईं गोलियां
- Get link
- Other Apps
अलवर. जिले के बहरोड़ थाने में फायरिंग कर हवालात से भाग निकले गैंगस्टर पपला गुर्जर को पकड़ने में पुलिस तीन महिने बाद भी नाकाम है। पुलिस की इस नाकामी ने उसे हीरो बना दिया और अब उसकी राह पर चल रहे कई और युवा अब खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे है। चार दिन पहले ही पपला गुर्जर के हरियाणा स्थित गांव खैरोली में एसपी ग्रुप नाम से चल रही गैंग ने एक शादी में हथियारों के साथ जमकर हवाई फायरिंग की। इस बीच पपला की शान में बने डीजे गाने पर इन युवाओं ने जमकर डांस किया।
इस बीच बारात में मौजूद युवकों ने मोबाइल से वीडियो भी बना डाले। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। हैरान करने वाली बात यह है कि पपला की गैंग को पकड़ने का दावा करने वाली राजस्थान और हरियाणा पुलिस अब भी गुर्गों पर हाथ नहीं डाल सकी है। अब शादी समारोह में हथियार लहराते फायरिंग करने और पपला गुर्जर पर बने गाने पर डांस के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अफसर जवाब दे नहीं पा रहे है।
23 नंवबर को एसपी ग्रुप नाम से चल रही गैंग ने की फायरिंग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बहरोड़ थाने में एके-47 और एके-56 बंदूकों से फायरिंग कराने वाले बदमाश पपला उर्फ विक्रम गुर्जर के गांव खैरोली का है। वीडियो 23 नवंबर का है। गांव में पपला के गुरु शक्ति पहलवान के भाई व सेना में हवलदार विक्रम गुर्जर की शादी थी।
पहले वीडियो में गांव की महिलाओं की मौजूदगी में समारोह के दौरान तीन-चार युवक, अलग-अलग अत्याधुनिक बंदूकों और पिस्टल से फायरिंग कर रहे हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में हरियाणवी भाषा में पपला गुर्जर पर बने गाने पर डीजे बज रहा है। जिस पर कई युवा अर्द्धनग्न होकर एक बोलेरो पर चढ़कर नाच रहे है। वहां बारात स्वागत के लिए बने गेट पर एसपी ग्रुप का बैनर लगा हुआ है।
खैरोली गांव के लोग बोले- वीडियो दूसरे गांव का, पपला के खिलाफ साजिश
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर भास्कर ने खैरोली के ग्रामीणों से पड़ताल की। इसमें उनका कहना है कि गांव में शादी समारोह था, लेकिन फायरिंग जैसी घटना नहीं हुर्इ। पपला को लेकर दूसरे गांवों के युवा और उसकी दुश्मन गैंग साजिश कर वीडियो एडिट कर फैला रहे हैं। ताकि पपला पुलिस के निशाने पर आ जाए। इसमें हरियाणा की कई गैंग शामिल हैं। उधर, हरियाणा पुलिस साइबर क्राइम से मामले की जांच करवाने की बात कह रही है। हालांकि, इस शादी में पपला के आने की जानकारी नहीं है।
इनका कहना है
मामले में एसओजी के एएसपी करन शर्मा का कहना है कि पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को लेकर लगातार सम्भावित स्थानों पर तलाश की जा रही है। खैरोली के अपराधियों का सोशल मीडिया पर वायरल होने की भी जानकारी नहीं है।
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो हमें मिला है। जिसमें खैरोली गांव में शादी समारोह के दौरान कुछ युवकों के द्वारा डांस व फायरिंग होने की जानकारी हैं। जिसको लेकर साइबर क्राइम की मदद से विडियो के बारे में तथ्यात्मक पुष्टि की जा रही है। -नरेश कुमार, पीआरओ, हरियाणा पुलिस
फोटो व वीडियो: मनीष बावलिया
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment