Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

हवालात से भागे गैंगस्टर पपला के गाने पर शादी में हथियार लेकर नाचे युवा, जमकर चलाईं गोलियां

अलवर. जिले के बहरोड़ थाने में फायरिंग कर हवालात से भाग निकले गैंगस्टर पपला गुर्जर को पकड़ने में पुलिस तीन महिने बाद भी नाकाम है। पुलिस की इस नाकामी ने उसे हीरो बना दिया और अब उसकी राह पर चल रहे कई और युवा अब खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे है। चार दिन पहले ही पपला गुर्जर के हरियाणा स्थित गांव खैरोली में एसपी ग्रुप नाम से चल रही गैंग ने एक शादी में हथियारों के साथ जमकर हवाई फायरिंग की। इस बीच पपला की शान में बने डीजे गाने पर इन युवाओं ने जमकर डांस किया।


इस बीच बारात में मौजूद युवकों ने मोबाइल से वीडियो भी बना डाले। जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। हैरान करने वाली बात यह है कि पपला की गैंग को पकड़ने का दावा करने वाली राजस्थान और हरियाणा पुलिस अब भी गुर्गों पर हाथ नहीं डाल सकी है। अब शादी समारोह में हथियार लहराते फायरिंग करने और पपला गुर्जर पर बने गाने पर डांस के वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अफसर जवाब दे नहीं पा रहे है। 


23 नंवबर को एसपी ग्रुप नाम से चल रही गैंग ने की फायरिंग
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बहरोड़ थाने में एके-47 और एके-56 बंदूकों से फायरिंग कराने वाले बदमाश पपला उर्फ विक्रम गुर्जर के गांव खैरोली का है। वीडियो 23 नवंबर का है। गांव में पपला के गुरु शक्ति पहलवान के भाई व सेना में हवलदार विक्रम गुर्जर की शादी थी।


पहले वीडियो में गांव की महिलाओं की मौजूदगी में समारोह के दौरान तीन-चार युवक, अलग-अलग अत्याधुनिक बंदूकों और पिस्टल से फायरिंग कर रहे हैं। वहीं, दूसरे वीडियो में हरियाणवी भाषा में पपला गुर्जर पर बने गाने पर डीजे बज रहा है। जिस पर कई युवा अर्द्धनग्न होकर एक बोलेरो पर चढ़कर नाच रहे है। वहां बारात स्वागत के लिए बने गेट पर एसपी ग्रुप का बैनर लगा हुआ है।
 
खैरोली गांव के लोग बोले- वीडियो दूसरे गांव का, पपला के खिलाफ साजिश
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर भास्कर ने खैरोली के ग्रामीणों से पड़ताल की। इसमें उनका कहना है कि गांव में शादी समारोह था, लेकिन फायरिंग जैसी घटना नहीं हुर्इ। पपला को लेकर दूसरे गांवों के युवा और उसकी दुश्मन गैंग साजिश कर वीडियो एडिट कर फैला रहे हैं। ताकि पपला पुलिस के निशाने पर आ जाए। इसमें हरियाणा की कई गैंग शामिल हैं। उधर, हरियाणा पुलिस साइबर क्राइम से मामले की जांच करवाने की बात कह रही है। हालांकि, इस शादी में पपला के आने की जानकारी नहीं है।


इनका कहना है


मामले में एसओजी के एएसपी करन शर्मा का कहना है कि पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को लेकर लगातार सम्भावित स्थानों पर तलाश की जा रही है। खैरोली के अपराधियों का सोशल मीडिया पर वायरल होने की भी जानकारी नहीं है। 


सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो हमें मिला है। जिसमें खैरोली गांव में शादी समारोह के दौरान कुछ युवकों के द्वारा डांस व फायरिंग होने की जानकारी हैं। जिसको लेकर साइबर क्राइम की मदद से विडियो के बारे में तथ्यात्मक पुष्टि की जा रही है। -नरेश कुमार, पीआरओ, हरियाणा पुलिस


फोटो व वीडियो: मनीष बावलिया


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार