Featured Post
सांड को बचाने की कोशिश में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार मिनी बस, 12 यात्रियों की मौत
- Get link
- Other Apps
कुचामन सिटी. नागौर जिले के कुचामन सिटी में शनिवार तड़के एक सड़क हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 9 घायल हैं। हादसा सांड को बचाने के चक्कर में हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार मिनी बस के सामने एकाएक सांड आ गया, जिसे टक्कर मारते हुए बस पेड़ से टकरा गई। बस में सवार 4 महिलाओं एक बच्ची समेत 12 लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, दो मिनी बस से संत रामपाल के समर्थक महाराष्ट्र के लातूर से हरियाणा के हिसार जा रहे थे। कुचामन बाईपास के पास इसमें से एक मिनी बस के सामने सांड आ गया। उसे बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय ज्यादातर लोग नींद में थे।
हादसा होने के बाद दूसरी गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसा इतना भीषण था कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में शव व घायल फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से फंसे लोगों को निकाला तथा घायलों को अस्पताल भेजा। इनमें से 6 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।
न्यूज व फोटो : अभिमन्यु जोशी
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment