Featured Post

श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के 12वें पाटोत्सव पर आयोजित होगा पांच दिवसीय विशाल महोत्सव

Image
10 मई से 14 मई को मनाया जाएगा मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव... जयपुर। जगतपुरा के श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में इन दिनों आध्यात्म की लहर दौड़ रही है, सभी भक्त और श्रद्धालु बहुत ही उत्साहित हैं क्योंकि मंदिर में पांच दिन के विशाल महोत्सव का आयोजन होने वाला है। आगामी 10 मई से 14 मई को मंदिर का 12वाँ पाटोत्सव मनाया जाएगा जिसकी तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रही है, इन पांच दिनों में मंदिर में कई विशेष आयोजन होंगे जिनमे भक्त महाभिषेक कीर्तन, पालकी, भजन संध्या आदि का आनंद लेंगे।  ‘पाटोत्सव’ का अर्थ है भगवान् की प्रतिमा प्रतिष्ठा का महोत्सव, श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर के पांच दिवसीय ‘पाटोत्सव’ के पहले दिन सुदर्शन पूजा, महा आरती और सुदर्शन हवन होगा। दूसरे दिन 11 मई को जगतपुरा फ्लाई ओवर से श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर तक विशाल रथ यात्रा का आयोजन होगा,जिसमे पूरे जयपुर से हज़ारों भक्त भाग लेंगे और भगवान् की भक्ति करने का आनंद लेंगे। साथ ही 12 मई को मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा जिसमे शिशुपाल वध नाटक का मंचन होगा, श्री श्री कृष्ण बलराम का पालकी उत्सव होगा। 13 मई ‘पाटोत्सव’ के चौथे दिन सा

सांड को बचाने की कोशिश में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार मिनी बस, 12 यात्रियों की मौत

कुचामन सिटी. नागौर जिले के कुचामन सिटी में शनिवार तड़के एक सड़क हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 9 घायल हैं। हादसा सांड को बचाने के चक्कर में हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार मिनी बस के सामने एकाएक सांड आ गया, जिसे टक्कर मारते हुए बस पेड़ से टकरा गई। बस में सवार 4 महिलाओं एक बच्ची समेत 12 लोगों की मौत हो गई।


जानकारी के मुताबिक, दो मिनी बस से संत रामपाल के समर्थक महाराष्ट्र के लातूर से हरियाणा के हिसार जा रहे थे। कुचामन बाईपास के पास इसमें से एक मिनी बस के सामने सांड आ गया। उसे बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय ज्यादातर लोग नींद में थे।


हादसा होने के बाद दूसरी गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसा इतना भीषण था कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में शव व घायल फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से फंसे लोगों को निकाला तथा घायलों को अस्पताल भेजा। इनमें से 6 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।


न्यूज व फोटो : अभिमन्यु जोशी


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार