Featured Post

स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर आमरस एवं भजनामृत गंगा कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन

Image
जयपुर। स्वर्गीय श्रीमती सुप्यार कंवर की 35वीं पुण्यतिथि पर सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार, 19 मई, 2024 को कांवटिया सर्कल पर भावपूर्ण भजन संध्या का आयोजन के साथ आमरस प्रसादी का वितरण किया गया।  कार्यक्रम में प्रतिभाशाली कलाकारों की आकाशीय आवाजें शांत वातावरण में गुंजायमान हो उठीं, जो उपस्थित लोगों के दिलों और आत्मा को छू गईं। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, आईएएस राजेंद्र विजय, एडिशनल एसपी पूनमचंद विश्नोई, सुरेंद्र सिंह शेखावत, अनिल शर्मा, के.के. अवस्थी, अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण सहित सुप्यार देवी तंवर फाउंडेशन के अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, उपाध्यक्ष श्रीमती मीना कंवर, मंत्री मेघना तंवर, कोषाध्यक्ष अजय सिंह तंवर एवं गणमान्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

सांड को बचाने की कोशिश में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार मिनी बस, 12 यात्रियों की मौत

कुचामन सिटी. नागौर जिले के कुचामन सिटी में शनिवार तड़के एक सड़क हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 9 घायल हैं। हादसा सांड को बचाने के चक्कर में हुआ। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार मिनी बस के सामने एकाएक सांड आ गया, जिसे टक्कर मारते हुए बस पेड़ से टकरा गई। बस में सवार 4 महिलाओं एक बच्ची समेत 12 लोगों की मौत हो गई।


जानकारी के मुताबिक, दो मिनी बस से संत रामपाल के समर्थक महाराष्ट्र के लातूर से हरियाणा के हिसार जा रहे थे। कुचामन बाईपास के पास इसमें से एक मिनी बस के सामने सांड आ गया। उसे बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे के समय ज्यादातर लोग नींद में थे।


हादसा होने के बाद दूसरी गाड़ी में सवार लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसा इतना भीषण था कि 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में शव व घायल फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से फंसे लोगों को निकाला तथा घायलों को अस्पताल भेजा। इनमें से 6 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।


न्यूज व फोटो : अभिमन्यु जोशी


Comments

Popular posts from this blog

आम आदमी पार्टी के यूथ विंग प्रेसिडेंट अनुराग बराड़ ने दिया इस्तीफा

1008 प्रकांड पंडितों ने किया राजस्थान में सबसे बड़ा धार्मिक अनुष्ठान

दी न्यू ड्रीम्स स्कूल में बोर्ड परीक्षा में अच्छी सफलता पर बच्चों को दिया नगद पुरुस्कार