राकी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुंदर साज की प्रस्तुति के साथ श्रीमती प्रेमलता कोटा एवं राजकुमार दिल्ली द्वारा भजनों की प्रस्तुति माता के दरबार में दी गई।
सभी कलाकारों का सम्मान माला और दुपट्टा पहना कर बीपी गौतम कॉलेज एवं आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल सावर परिवार के सदस्यों द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम बीपी गौतम कॉलेज एवं आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल सावर केकडी जिला अजमेर के तत्वाधान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कुमार भविष्य जयपुर श्रीमती प्रेमलता कोटा राजकुमार दिल्ली रॉकी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर डॉक्टर सुरेंद्र सोनी, सुनील चतुर्वेदी, अनुराग शर्मा, विनोद व्यास, जी के गहलोत, दत्ता त्रेय, मनोज शर्मा, नरेंद्र सिंह, राजेंद्र भट्ट-श्रीमती इंदिरा देवी, डॉ देवेंद्र शर्मा-श्रीमती अरुणा देवी श्री इंद्र राज भट्ट-श्रीमती ज्योति,
मकरध्वज भट्ट-श्रीमती नेहा सुश्री हर्षिता भट्ट, श्रेया, लक्ष्मी, श्रीमती प्रेम देवी, गजेंद्र जोशी बीपी गौतम कॉलेज एवं आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
Post a Comment