Featured Post
तीन दिवसीय "नानी बाई को मायरो" कथा का होगा आयोजन, श्री रविनाथ कुंज आश्रम से निकलेगी कलश यात्रा
- Get link
- Other Apps
जयपुर। सनातन संस्कृति संस्थान (जगदात्मा मानव हितकारी ट्रस्ट द्वारा संचालित) द्वारा आगामी 15,16 व 17 सितंबर को संस्थान परिसर, नई लोहा मंडी के आगे, जयपुर दिल्ली एक्सप्रेसवे के पास में नानी बाई का मायरा की प्रसिद्ध कथा का आयोजन किया जा रहा है।
प्रबंध न्यासी योगी भावनाथ जी महाराज ने बताया कि श्री वृंदावन धाम की प्रसिद्ध कथावाचक विदुषी ज्योति शौनक द्वारा दोपहर 2 से 5 बजे तक नानी बाई का मायरा की रोचक और भावपूर्ण कथा का वाचन होगा। दिनांक 15 सितंबर को प्रातः 8:00 बजे से कलश यात्रा श्री रविनाथ कुंज आश्रम, हरमाड़ा से प्रारंभ होकर संस्थान परिसर में संपन्न होगी। सनातन संस्कृति संस्थान लंबे समय से अनेक नियमित सामाजिक गतिविधियां संचालित करता रहा है।
संस्थान परिसर में आवासीय वृद्ध आश्रम के अतिरिक्त प्रत्येक रविवार को निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर एवं नियमित भजन कीर्तन का आयोजन होता है। सामाजिक समारोह, त्यौहार, बच्चों में सांस्कृतिक विकास हेतु प्रतियोगिता, व्याख्यान, प्रेरक कहानियों और धार्मिक पुस्तकों और स्मारिका का प्रकाशन भी संस्थान की प्रमुख गतिविधियां है । साथ ही समय समय पर एलोपैथी और आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविरों, रक्तदान कार्यक्रमो का आयोजन तथा नियमित प्याऊ का संचालन भी संस्थान द्वारा किया जाता है।
- Get link
- Other Apps
Comments
Post a Comment